फ्लाइट के बाद अब ट्रेन को मिली बम की झूठी कॉल, गोंडा स्टेशन पर सवा दो घंटे चली तलाशी
x

फ्लाइट के बाद अब ट्रेन को मिली बम की झूठी कॉल, गोंडा स्टेशन पर सवा दो घंटे चली तलाशी

बिहार के दरभंगा से नयी दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति में बम रखे होने की जानकारी मिली, ट्रेन को शाम 7:32 पर गोंडा स्टेशन पर रोका गया और सवा दो घंटे तक चेकिंग की गयी, जिसके बाद ये झूठी कॉल पायी गयी.


Hoax Call For Train : देश में बम की झूठी धमकी/अफवाह की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं. अभी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस बात का भी पता नहीं लगा पाए हैं कि अब ट्रेन में बम रखे होने की धमकी भी मिलनी शुरू हो गयी. विशेष बात ये है कि फिलहाल त्यौहारी सीजन चल रहा है, दिवाली बीतने के बाद छठ पर्व पर बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग ट्रेन की सेवायें ले रहे हैं.

बम की धमकी मिलने की घटना शुक्रवार की है, जब बिहार के दरभंगा से नयी दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति में बम रखे होने की जानकारी मिली. जब रेल विभाग को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को नजदीकी स्टेशन गोंडा ( उत्तर प्रदेश ) पर रुकवाया गया.

सर्च ऑपरेशन
आरपीएफ और जीआरपी ने खोजी कुत्तों की मदद से ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया और ट्रेन में कौने कौने की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद इस कॉल को होक्स करार दिया गया.

रेलवे के दिल्ली कंट्रोल रूम को मिली थी बम की कॉल
अभी तक की जानकारी के अनुसार दिल्ली कंट्रोल रूम को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम रखे होने सूचना मिली थी. तुरंत ही ट्रेन की लोकेशन का पता लगाया गया, तो मालूम हुआ कि रेल गोंडा के पास है. मामले की जानकारी तुरंत ही गोंडा के SP को साझा की गयी.

लगभग सवा दो घंटे चला तलाशी अभियान
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन को शाम 7:32 बजे गोंडा स्टेशन पर रोका गया था, जिसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया, हो रात पौने 10 तक चला और उसके ट्रेन को रवाना किया गया. पुलिस उस नम्बर को ट्रेस कर रही है, जिससे कॉल की गयी थी. माना जा रहा है कि ये कॉल शरारत के तहत की गयी होगी. जब तक कॉलर को पकड़ नहीं लिया जाता तब स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.


Read More
Next Story