चुनावी बजट: आम आदमी और बिहार पर सरकार का निर्मल निशाना
x

चुनावी बजट: आम आदमी और बिहार पर सरकार का 'निर्मल' निशाना

Budget 2025 में वित्त मंत्री ने कई तोहफे दिये। लेकिन खास चर्चा इनकम टैक्स और बिहार को मिले सौगात की हो रही है। विपक्षी दलों का मानना है कि चुनाव को ध्यान में रखकर ऐलान किया गया।


Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब क्रीम कलर की साड़ी और बजट वाला टैबलेट लेकर सामने आईं तो इंतजार इस बात को लेकर था कि अपने पिटारे से क्या कुछ देश के हर एक वर्ग को देने वाली हैं। हालांकि उससे पहले कांग्रेस की तरफ से सियासी निशाना साधा गया। कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने तो प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह बजट को यूजलेस ही बता डाला। हालांकि वो भूल गए कि कांग्रेस की सरकारें भी बजट पेश करती रही हैं। ठीक 11 बजे अपनी सीट से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) उठीं और सपा सांसदों के हंगामे के बीच अगले एक साल में देश किस दिशा में आगे बढ़ेगा उसे बताना शुरू किया। लेकिन आम जन, नौकरी पेशा की निगाह इस बात पर टिकी कि इनकम टैक्स पर वो क्या कुछ ऐलान करने वाली हैं।

12 लाख की आय तक टैक्स छूट पर नौकरीपेशा गदगद

देश की प्रगति, तरक्की और संभावनाओं के बीच उन्होंने कहा कि सरकार अगले हफ्ते नया आयकर बिल लेकर आएगी तो टीवी सेट से चिपके करोड़ों नौकरीपेशा और मध्य वर्ग को लगा कि इस दफा भी राहत नहीं मिलने जा रही है। मीडिया में भी तरह तरह के कयास लगने लगे। लेकिन कुछ देर बाद जब वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स (Income Tax Announcement) नहीं तो सदन में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। टीवी सेट से चिपके लोग खुशी से भर उठे। मानो अपेक्षा से अधिक कुछ मिल गया हो। अगर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तो उसके पीछे वजह थी। आमतौर पर उम्मीद टैक्स में छूट की सीमा 8 लाख या अधिकतम 10 लाख की थी। लेकिन 12 लाख पर कोई टैक्स नहीं। जैसे लगना कि कोई सपना सच हो गया हो।

कहीं दिल्ली, बिहार चुनाव साधने की कोशिश तो नहीं
अब सवाल यह है कि क्या इसके पीछे दिल्ली विधानसभा चुनाव (पांच फरवरी 2025) और नवंबर 2025 में होने वाला चुनाव तो नहीं है। अब सियासत में फैसलों की टाइमिंग का अपना महत्व तो होता ही है। बजट 1 फरवरी को ही पेश होता है, पांच फरवरी को दिल्ली चुनाव बाद की घोषणा है। यानी कि सरकार को बजट तो पेश करना ही था। लिहाजा कुछ लोग कहते हैं कि जिसकी आंखों पर सियासी चश्मा लगा हो वो तो चुनावी नजरिए से ही देखेगा। लेकिन आपको इसे सीमित दायरे में नहीं देखना चाहिए। यह बात सच है कि देश में दिल्ली भी टैक्स अदा करने वाले सेंटर में से एक है। इस वजह से बजट 2025 में टैक्स को लेकर जो ऐलान किया गया है उसका फायदा यहां के लोगों को भी मिलेगा। लेकिन चुनावी राजनीति में सिर्फ एक फैक्टर से नतीजे तय नहीं होते हैं। अब इस ऐलान का कितना फायदा बीजेपी को दिल्ली के चुनाव (Delhi Election2025) में दिखाई देगा उसके लिए 8 फरवरी का इंतजार करना होगा। हालांकि देश के नौकरीपेशा वालों की वित्त मंत्री से अपेक्षा थी कि वो टैक्स के दबाव को कम करें।

टैक्स छूट की सीमा जिस तरह से 12 लाख की गई है उसे आर्थिक मामलों के जानकार दूसरे नजरिये से देखते हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि इससे लोगों के पास डिस्पोजेबल आमदनी में इजाफा होगा। यानी कि लोग खर्च कर सकेंगे। इससे डिमांड बढ़ेगी और उसकी वजह से प्रोडक्शन में इजाफा होगा और आर्थिक विकास का पहिया सरपट विकास की सड़क पर दौड़ेगा। यानी कि वित्त मंत्री ने एक ही तीर से कई निशाने साध लिए।

बिहार के लिए तोहफों की बरसात
इनकम टैक्स पर इतने बड़े ऐलान के बाद वित्त मंत्री के पिटारे से बिहार के लिए तोहफों की बरसात हुई। बिहार के लिए मिथिलांचल वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए फंडिंग, बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, पटना एयरपोर्ट का विकास, पटना आईआईटी के विस्तार के साथ साथ वित्तपोषित करने का ऐलान। यानी कि वित्त मंत्री ने बिहार के सभी समाज, तबकों और क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ दिया। सत्ता पक्ष की तरफ ने जहां इसका स्वागत किया वहीं विपक्ष ने कहा कि अगर चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) ना होता तो क्या निर्मला सीतारमण इतनी मेहरबान नहीं हुई होतीं।

कुछ लोगों का कहना है कि मधुबनी पेंटिंग से बनी बॉर्डर वाली साड़ी से अंदाजा लग रहा था कि बिहार के लिए कुछ खास ऐलान हो सकता है। दरअसल सियासत में संकेतों की अपनी भूमिका होती है। याद करिए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को कहा था कि मां लक्ष्मी इतनी दयालू हों। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में जब बजट 2025 को मंजूरी दी तो पीएम मोदी ने कहा था कि यह बजय गरीब,युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए समर्पित होगी ऐसी उम्मीद है। अगर आप वित्त मंत्री की बजट स्पीच को देखें तो उन्होंने संंकेत पहले ही दे दिए थे कि इस दफा बजट की तासीर कैसी रहने वाली है।

Read More
Next Story