शिक्षा का विस्तार, कैबिनेट ने नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर केन्द्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत 8 वर्षों में देश भर में 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय स्कूल शुरू किये जायेंगे, जो देश के अलग अलग हिस्सों में खोले जायेंगे.
Cabinet Meeting : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। एक केन्द्रीय विद्यालय के विस्तार को भी मंजूरी दी गई। इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देश भर में 82,000 से अधिक विद्यार्थियों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
कुल लागत और समयसीमा
इन 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों और एक मौजूदा विद्यालय के विस्तार के लिए 2025-26 तक कुल अनुमानित लागत 5,872.08 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना आठ वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी।
केन्द्रीय विद्यालयों का मौजूदा नेटवर्क
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वर्तमान में देशभर में 1,256 केन्द्रीय विद्यालय कार्यरत हैं। इनमें विदेश स्थित तीन विद्यालय – मास्को, काठमांडू और तेहरान – भी शामिल हैं। इन स्कूलों में कुल 13.56 लाख विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। सरकार द्वारा नए स्कूल खोलने और मौजूदा ढांचे का विस्तार करने का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और शिक्षा क्षेत्र में सुधार करना है।
बड़ी संख्या मेंहोगा छात्रों को फायदा
केंद्र सरकार के इस निर्णय से बड़ी संख्या में देश के लोगों को फायदा पहुंचेगा, ख़ासतौर से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को। सिर्फ इतना ही नहीं दूर दराज के इलाकों में भी केन्द्रीय विद्यालयों के खोले जाने से वहां रहने वाले लोगों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा उपलब्ध होगी, जिससे निश्चित तौर पर देश के भविष्य का भी उद्धार होगा।
Next Story