
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के ठिकाने पर CBI छापा, क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में बुधवार को CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव से लेकर 2 चर्चित आईपीएस अफसरों के घर छापा मारा। देशभर में 60 ठिकानों पर दबिश दी गई।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी की। इन छापों के दौरान लगभग 30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
सीबीआई की यह कार्रवाई एक कथित शराब घोटाले से जुड़ी है, जिससे राज्य को लगभग 2,161 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ बताया जा रहा है।
क्या है मामला?
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इसी मामले में बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। ED की जांच में पाया गया कि 2019 से 2022 के बीच एक शराब सिंडिकेट ने विभिन्न तरीकों से अवैध कमीशन के रूप में बड़ी रकम जुटाई।
इनमें से एक तरीका था राज्य शराब निकाय द्वारा खरीदी गई प्रत्येक शराब 'केस' के लिए डिस्टिलर्स से रिश्वत लेना। इसके अलावा, राज्य-नियंत्रित दुकानों से देशी शराब की बिक्री भी शामिल थी, जिसका कोई हिसाब नहीं रखा गया, और पूरा पैसा सिंडिकेट के सदस्यों ने हड़प लिया।
बघेल की प्रतिक्रिया
छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए, बघेल के कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन्हें अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए की गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अब CBI आ गई है। आज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाने वाले हैं, अहमदाबाद (गुजरात) में आगामी 8 और 9 अप्रैल को होने वाली AICC बैठक के लिए गठित 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की बैठक के लिए। इससे पहले ही, CBI उनके रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर पहुंच गई है।"
करीबियों पर भी छापा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ही नहीं, बल्कि विधायक देवेंद्र यादव से लेकर दो चर्चित आईपीएस अफसरों के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। रायपुर और भिलाई सहित 17 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।
सीबीआई ने क्या कहा?
सीबीआई ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़, भोपाल, दिल्ली सहित 60 ठिकानों पर दबिश दी गई है. अफसर-नेताओं के घर छापे में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए हैं।