
अंबाला से लेह तक अब उड़ान संभव, हटी पाबंदी- जानें कौन-कौन से खुले एयरपोर्ट
Indian Airport Update: भारत सरकार ने NOTAM 7 मई को भारत-पाक तनाव के कारण लागू किया था और इसके चलते 500 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
NOTAM Removed: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर लागू NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) को वापस ले लिया है. इन एयरपोर्ट्स पर 15 मई तक सिविल विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं. लेकिन सोमवार सुबह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की.
AAI के बयान में कहा गया कि यात्रियों कृपया ध्यान दें: 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक सिविल उड़ानों के लिए बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब दोबारा खोल दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइनों की वेबसाइट पर चेक करें और ताजा अपडेट लेते रहें.
बता दें कि यह NOTAM 7 मई को भारत-पाक तनाव के कारण लागू किया गया था और इसके चलते 500 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। अब, संघर्ष विराम की घोषणा के बाद सरकार ने स्थिति को सामान्य करने का निर्णय लिया है.
जिन प्रमुख हवाई अड्डों को फिर से खोला गया है, उनमें शामिल अंबाला, अमृतसर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, धारमशाला (कांगड़ा), जम्मू, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, पठानकोट, शिमला, श्रीनगर और अन्य शामिल हैं. पूरी सूची में कुल 32 एयरपोर्ट शामिल हैं, जिनमें एयरफोर्स बेस से सटे कई ड्यूल-यूज़ हवाई अड्डे भी हैं.
हवाई यात्रा पर रोक हटाने के बाद इंडिगो (IndiGo) ने X पर कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार, एयरपोर्ट्स अब संचालन के लिए खुले हैं. हम बंद रूट्स पर उड़ानें क्रमशः बहाल करेंगे. वहीं, स्पाइसजेट (SpiceJet) ने कहा कि अब प्रभावित एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन्स फिर शुरू हो गए हैं. हमारी टीमें सामान्य सेवा बहाली के लिए सक्रिय हैं. यात्रियों के धैर्य के लिए धन्यवाद.
बढ़ाई गई सुरक्षा
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और CISF ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. अब सभी यात्रियों को Secondary Ladder Point Check (SLPC) से गुजरना अनिवार्य होगा. एयरपोर्ट टर्मिनल में विजिटर्स की एंट्री पूरी तरह बैन कर दी गई है. सुरक्षा कैमरे 24x7 चालू रहेंगे और विमान में सुरक्षा स्टाफ की तैनाती रैंडम एवं प्राथमिकता के आधार पर होगी. 69 प्रमुख हवाई अड्डों पर CISF ने अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभाली हैं, जिनमें कार्गो संचालन और इनलाइन बैगेज स्कैनिंग शामिल है. CISF ने कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था 18 मई तक लागू रहेगी. यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और मौजूदा सुरक्षा हालात के मद्देनज़र उठाया गया है.