LAC के बेहद करीब चीन बना रहा हेलीपोर्ट, अरुणाचल के फिशटेल रीजन को क्यों है खतरा
भारत और चीन के बीच सीमा निर्धारण को लेकर कई मुद्दों पर असहमति है। इसका फायदा उठा कर चीन घुसपैठ की कोशिश करता रहता है।
China Heliport Construction: मैक्मोहन लाइन चीन और भारत के बीच सीमा का निर्धारण करती है। लेकिन इस लाइन को लेकर दोनों देशों में गतिरोध है। चीन इसका फायदा उठा कर भारत में कभी लद्दाख इलाके में, कभी उत्तराखंड तो कभी अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश करता है। चीन, घुसपैठ की कोशिश को ग्रेटर तिब्बत के तहज जायज भी ठहराता है, चीन के मुताबिक ये इलाके तिब्बत का दक्षिणी विस्तार है। मैक्सटार ने 15 सितंबर को एक सैटेलाइट तस्वीर साझा की है जिसमें एलएसी से करीब 20 किमी दूर गोंगारीदाबू क्यू नदी के किनारे हेलीपोर्ट बना रहा है जो अंतिम चरण में है। इस इलाके को भारत सरकार की तरफ से विवादित नहीं बताया गया। लेकिन एलएससी के करीब बन रहे इस हेलीपोर्ट को लेकर चिंता इस वजह से है क्योंकि यह अरुणाचल प्रदेश के फिशटेल रीजन के करीब है।
चीन ऐसे समय में नए हेलीपोर्ट का निर्माण कर रहा है जब बीजिंग भारत के साथ सीमा पर सैकड़ों 'शियाओकांग' या दोहरे उपयोग वाले गांवों का निर्माण करने में लगा है। ये गांव चीन के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ विवादित क्षेत्रों में अपने दावों को पुख्ता करने का एक साधन हैं। इन गांवों का निर्माण करके और जमीनी तथ्यों को बदलकर, चीन उस काम में शामिल हो गया है जिसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत सलामी स्लाइसिंग बताते थे। यह विशेष रूप से भूटान के साम्राज्य में स्पष्ट है जहां इसके सीमावर्ती क्षेत्रों के असुरक्षित हिस्सों जिसमें इसके शाही परिवार की पैतृक भूमि भी शामिल है पर चीनियों ने कब्जा कर लिया है। एक व्यापक सड़क-नेटवर्क से जुड़े टाउनशिप का निर्माण किया है। जानकार कहते हैं कि चीन कैसे चुपचाप जमीन पर नए तथ्य बना रहा है। सैन्य गतिरोध को कम करने के मौजूदा प्रयास यह सवाल उठाते हैं कि 2020 से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन द्वारा बनाई गई नई सैन्य वास्तविकताओं को देखते हुए एक संभावित समझौते से क्या हासिल हो सकता है।