हवाई अड्डों, मेट्रो से लेकर वीआईपी सुरक्षा में तैनात दिखेंगी CISF महिला बटालियन
x

हवाई अड्डों, मेट्रो से लेकर वीआईपी सुरक्षा में तैनात दिखेंगी CISF महिला बटालियन

केन्द्रीय गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि CISF की आल वीमेन बटालियन को स्वीकृति दे दी गयी है और जल्द ही इस बटालियन की कमांडो और जवान देशभर में लोगों की सुरक्षा करती नज़र आएँगी.


CISF All Women Battalion : भारत में महिला सशक्तिकरण और भी ज्यादा बारीकी से देखने को मिलेगा, जब देश के तमाम एयरपोर्ट्स और वीवीआईपी सुरक्षा में CISF की महिला कमांडो/जवान तैनात नजर आएँगी. इस बात की घोषणा देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है, जिन्होंने बुधवार (13 नवंबर) को घोषणा की कि आने वाले समय में CISF की आल वीमेन बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो प्रणालियों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा करेगी और वीआईपी सुरक्षा कमांडो के रूप में काम करेगी. दरअसल केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) की बढ़ती जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली आल वीमेन बटालियन को मंजूरी दी है.


X पर दी जानकारी
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोदी जी के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने CISF की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है. एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा और कमांडो के रूप में वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी. यह निर्णय निश्चित रूप से राष्ट्र की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में भाग लेने के लिए अधिक महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.''

CISF की कुल संख्याबल में 7 प्रतिशत हैं महिलाएं
सीआईएसएफ में महिला कार्मिकों की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है. CISF का वर्तमान संख्याबल लगभग 1.80 लाख है. इस हिसाब से CISF में महिला कर्मियों की संख्या 12 हजार से ज्यादा है. वहीँ अगर CISF की बात करें तो CISF को कुछ महीने पहले ही में संसद भवन की सुरक्षा का ज़िम्मा भी मिला है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)


Read More
Next Story