भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, दोनों देशों की सैन्य ताकत पर एक नजर
x

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, दोनों देशों की सैन्य ताकत पर एक नजर

India-Pak tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई तेज की. सैन्य ताकत, तकनीक और बजट के मामले में भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है.


Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस हमले के पीछे सीमा पार से जुड़े आतंकियों का हाथ बताया गया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से LOC पर गोलीबारी की गई, जिसका भारत ने माकूल जवाब दिया. ऐसे में आज के लेख में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य ताकत की तुलना आसान भाषा में जानने की कोशिश करते हैं.

भारत के पास लगभग 14.75 लाख सक्रिय सैनिक और 16.16 लाख अर्धसैनिक बल (जैसे BSF, CRPF) के जवान हैं. ये आंकड़े स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) से लिए गए हैं. भारत के पास 1,437 युद्धक विमान, 995 हेलीकॉप्टर, 7,074 बख्तरबंद वाहन (टैंक आदि) और 11,225 तोपें हैं. भारत का रक्षा बजट 2025 के लिए 81 अरब डॉलर है.

भारत की परमाणु हमले की क्षमता ज़्यादातर ज़मीनी लॉन्चर पर आधारित है. लेकिन भारत एयर लॉन्च (हवाई जहाज से) और पनडुब्बी से हमला करने की क्षमता भी विकसित कर रहा है. भारत के पास मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलें भी हैं.

पाकिस्तान का रक्षा बजट भारत से कहीं कम, सिर्फ 10 अरब डॉलर है. पाकिस्तान के पास करीब 6.6 लाख सक्रिय सैनिक और 2.91 लाख अर्धसैनिक बल हैं. पाकिस्तान के पास 812 युद्धक विमान, 322 हेलीकॉप्टर, 6,137 बख्तरबंद वाहन और 4,619 तोपें हैं. टैंक और गाड़ियों के मामले में पाकिस्तान भारत से थोड़े ही पीछे है. पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार हैं, जो ज़मीन और हवाई जहाज से छोड़े जा सकते हैं. पाकिस्तान पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली परमाणु मिसाइलों पर भी काम कर रहा है.

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स (GFP) के मुताबिक, भारत की सैन्य ताकत पाकिस्तान से कहीं ज़्यादा है.

भारत का स्कोर: 0.1184 (रैंक: 4वां स्थान, 145 देशों में)

पाकिस्तान का स्कोर: 0.2513 (रैंक: 12वां स्थान)

भारत की ताकत पाकिस्तान से लगभग तीन गुना अधिक आंकी गई है. GFP इंडेक्स में स्कोर जितना कम, ताकत उतनी ज्यादा मानी जाती है. 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकियों के कैंप पर बमबारी की थी. वह दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा तनाव था.

भारत ने पिछले कुछ सालों में अपनी सेना को और मजबूत किया है. SIPRI के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है. भारत रूस से अधिकतर हथियार लेता है, साथ ही अमेरिका, फ्रांस, इज़राइल और अब खुद भी रक्षा उपकरण बना रहा है.

Read More
Next Story