यह रैली संसद में सरकार और विपक्ष के बीच चुनावी मुद्दों पर हुई तीखी बहस के कुछ ही दिनों बाद आयोजित की गई।
खड़गे का आरोप: वोट चोरी कर सत्ता में बैठी है बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ ड्रामा करते हैं। खड़गे ने कहा, “संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आते, लेकिन विदेश जरूर चले जाते हैं। आज जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे वोट चोरी करके बैठे हैं। ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना होगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया और गलत जानकारी पेश की।
प्रियंका गांधी: हर चरण में चुनाव पर शक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश में चुनाव अब निष्पक्ष तरीके से नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज चुनाव की हर प्रक्रिया पर संदेह है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है।”
प्रियंका गांधी ने संविधान की मूल भावना की याद दिलाते हुए कहा कि वोट का अधिकार नागरिकों की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “नेहरू जी ने कहा था कि भारत का हर बेटा-बेटी इस देश का हिस्सा है। इसी सोच से संविधान बना और आपको वोट का अधिकार मिला।”
चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल
प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह चुनाव के दौरान हो रहे कथित उल्लंघनों पर आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं और आयोग चुप है, तो क्या यह वोट चोरी नहीं है?”
उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को हार से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि पूरा देश देख रहा है कि बीजेपी कैसे जीत हासिल करती है।
राहुल गांधी का हमला: EC मोदी की नहीं, देश की संस्था है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रैली में बीजेपी, आरएसएस और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग को याद रखना चाहिए कि वह देश का है, प्रधानमंत्री मोदी का नहीं।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर चुनावों में हेरफेर कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में पैसे बांटे गए और कानून बदलकर चुनाव आयुक्तों को संरक्षण दिया गया।
RSS पर भी निशाना
राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस की सोच शक्ति को सच से ऊपर रखती है। उन्होंने कहा, “हमारी विचारधारा सत्य और अहिंसा की है। इसी रास्ते पर चलकर हम मोदी-शाह और आरएसएस की सरकार को हटाएंगे।”
कांग्रेस का ऐलान: कानून बदला जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग को दी गई कानूनी सुरक्षा को कांग्रेस सत्ता में आने पर खत्म करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भले ही वक्त लगे, लेकिन अंत में जीत सच की ही होगी।
देशभर से पहुंचे नेता और कार्यकर्ता
रैली में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट, भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी भी रैली में शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कई राज्यों से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। जम्मू से 1,027 कांग्रेस नेता ‘दिल्ली चलो’ के नारे लगाते हुए राजधानी पहुंचे।
केसी वेणुगोपाल: लोकतंत्र के लिए खतरा
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में निष्पक्ष “अंपायर” की कमी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ पांच करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर जुटाए हैं, जिन्हें राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
सचिन पायलट का सवाल: जवाब क्यों नहीं देता EC?
सचिन पायलट ने कहा कि देशभर में संस्थाओं की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सवालों के जवाब नहीं देता और जवाब बीजेपी प्रवक्ता देते हैं।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए रैली को अराजकता फैलाने वाला बताया। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए।
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि जहां कांग्रेस जीतती है, वहां चुनाव ठीक होते हैं और जहां बीजेपी जीतती है, वहां वोट चोरी का आरोप लगाया जाता है।
सियासी टकराव और तेज
रामलीला मैदान की यह रैली कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी सियासी टकराव को और तेज करती दिख रही है। अब चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम और संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका देश की राजनीति के केंद्र में आ गई है।