Mallikarjun Kharge
x
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे का PM Modi पर बड़ा हमला, बोले- प्रधानमंत्री को थी आतंकी हमले की खुफिया जानकारी

खड़गे ने कहा, हमारा पहला सवाल है जब यह मालूम है आपको तो आपने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की. मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाना था जिसे उन्होंने रद्द कर दिया.


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, पीएम मोदी के पास कश्मीर में आतंकी हमले कि खुफिया जानकारी पहले से थी जिसके चलते उन्होंने अपना कश्मीर दौरा तो रद्द कर दिया लेकिन वह पर्यटकों को नहीं बचा पाए.

झारखंड के रांची में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री पर यह हमला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, देश में जो चल रहा है वह सब आपके सामने है. 22 अप्रैल को देश में बहुत बड़ा और भयंकर आतंक आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 26 बेगुनाह लोग हमले में मारे गए. सरकार ने यह माना की इंटेलीजेंस विफलता है और हम इसको सुधारेंगे. खड़गे ने कहा, हमारा पहला सवाल है जब यह आपको पहले से मालूम था तो आपने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की. मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाना था जिसे उन्होंने रद्द कर दिया.

मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक, मुझे यह जानकारी मिली है और अखबारों में भी यह छपा है कि पहलगाम आतंकी हमले के 3 दिन पहले ही इंटेलिजेंस रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया था और इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कश्मीर जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया. खड़गे बोले, जब इंटेलिजेंस लोग आपकी रक्षा के लिए यह कहते हैं आपका जाना वहां उचित नहीं है तो आपने यही बात अपने इंटेलिजेंस के लोगों को, सिक्योरिटी को, वहां की पुलिस को, वहां के बॉर्डर फोर्स को क्यों नहीं बताया, क्यों नहीं कश्मीर में आए पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराया गया.

Read More
Next Story