
सीजफायर बातचीत में ट्रेड का कहीं जिक्र नहीं- विदेश मंत्रालय
Breaking News: देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
13th May live news: : देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 13 May 2025 5:59 PM IST
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के एयर बेस की तबाही के बाद बातचीत की अपील की। हकीकत यह है कि पाकिस्तान हारने पर भी जश्न मनाता है।
- 13 May 2025 5:58 PM IST
10 मई को भारतीय पक्ष के जवाबी कार्रवाई के बाद पस्त पाकिस्तान के तेवर हल्के पड़े, हौसले पस्त हुए। उसके डीजीएमओ की तरफ से तनाव को खत्म करने की पहल की गई है। यह हमारा स्पष्ट जवाब है। पाकिस्तान 1965, 1971, 1999 का इतिहास ऐसा रहा है। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि परास्त हो जाओ और ढोल बजाओ।
- 13 May 2025 5:56 PM IST
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान जितना जल्द समझ जाए उसी में उसकी भलाई है। सिंधु जल समझौते को निलंबन में रखा गया है। कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से देंगे। यहां हम साफ करना चाहते हैं कि सीजफायर में ट्रेड का जिक्र नहीं हुआ था।
- 13 May 2025 12:26 PM IST
जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के कुछ दिनों बाद कही गई है। आदमपुर उन एयरफोर्स स्टेशनों में से एक था, जिस पर पाकिस्तान ने भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद 9 और 10 मई की रात को हमला करने की कोशिश की थी।
Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025 - 13 May 2025 10:07 AM IST
भारतीय मूल के दो छात्रों की मौत
दो भारतीय छात्रों की पिछले सप्ताह अमेरिका के लैंकेस्टर काउंटी (Lancaster County) में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर और 20 वर्षीय मानव पटेल के रूप में हुई है, जो ओहायो स्थित क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (Cleveland State University) के छात्र थे। पुलिस के अनुसार, 10 मई को पेंसिलवेनिया टर्नपाइक (Pennsylvania Turnpike) पर लैंकेस्टर काउंटी में उनका वाहन सड़क से उतर गया, एक पेड़ से टकराया और फिर एक पुल से जा टकराया।
न्यूयॉर्क में भारत के दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Deeply saddened to learn about the unfortunate road accident in which two Indian students from Cleaveland State University, Manav Patel and Saurav Prabhakar lost their lives;
— India in New York (@IndiainNewYork) May 12, 2025
Our thoughts and prayers are with their families during this difficult time. The Consulate is in touch… - 13 May 2025 7:13 AM IST
चीफ जस्टिस खन्ना आज हो रहे हैं रिटायर
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिन्होंने धर्म निरपेक्षता को संविधान का मूल बताते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। उनके कार्यकाल में मंदिर-मस्जिद विवादों पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी शामिल हैं।