दिल्ली-NCR में भीषण आंधी-तूफान, बारिश; मेट्रो, बिजली, ट्रैफिक पर असर
x
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम आंधी-तूफान के दौरान धूल भरी आंधी चली। तेज बारिश आई। यह तस्वीर ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके की है। (फोटो : द फेडरल देश)

दिल्ली-NCR में भीषण आंधी-तूफान, बारिश; मेट्रो, बिजली, ट्रैफिक पर असर

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश आई। धूल भरी आंधी भी चली। इसे मेट्रो सर्विस से लेकर बिजली आपूर्ति तक पर असर पड़ा।




नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर देर शाम बड़ा ट्रैफिक जाम रहा


बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अचानक आई धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन जनजीवन को भी प्रभावित किया।

यह तूफ़ान रात करीब 8 बजे तेज़ हवाओं के साथ आया और इसके बाद बारिश, गरज और ओले भी गिरे। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ानों पर असर पड़ा, और क्षेत्र में कई जगह पेड़ उखड़ते देखे गए।

तूफान का असर

यह तेज़ हवाओं वाला तूफान अचानक आया, जिससे दिल्ली और आस-पास के इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि इससे जनजीवन पर असर भी पड़ा। कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई। ट्रैफिक रेंगकर चलने लगा।


अचानक आए तेज़ आंधी-तूफ़ान के कारण दिल्ली में मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ स्थानों पर ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर) को नुकसान पहुंचा है या मेट्रो पटरियों पर बाहरी वस्तुएं गिर गई या आ गई। इसकी वजह से रेड, येलो और पिंक लाइन के प्रभावित हिस्सों, शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं।

बिजली आपूर्ति पर असर

दिल्ली में तेज आंधी तूफान की वजह से कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, DTL ग्रिड (220KV/400KV) से आपूर्ति प्रभावित हुई है और इससे पूर्वी दिल्ली का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग का विश्लेषण

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है, जो एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ के साथ पंजाब से बांग्लादेश तक फैला हुआ है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी इसमें शामिल हो रही है, जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है।

तेज़ हवाएं और ओले गिरे

सफदरजंग में हवाओं की गति 79 किमी/घंटा तक पहुंच गई, जबकि पालम में यह 72 किमी/घंटा रही। सेंट्रल दिल्ली के गोल मार्केट और लोधी रोड क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली। नोएडा में भी बारिश के साथ ओले गिरे।

उड़ानों में देरी और पेड़ उखड़े

मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई। विज़ुअल्स में तूफान के कारण पेड़ों के उखड़ने की तस्वीरें सामने आईं।


Read More
Next Story