हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं, आखिर क्यों भड़के दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh: मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में दिलजीत दोसांझ इंदौर में एक कंसर्ट करने वाले हैं। लेकिन बजरंग दल ने कंसर्ट को कैंसिल करने की मांग की है।
Diljit Dosanjh Concert News: दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वो अपने गानों की वजह से तो चर्चा में रहते हैं। लेकिन अपने कंसर्ट की वजह से भी चर्चा में हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में कंसर्ट होना था। लेकिन बजरंग दल को आपत्ति है। बजरंग दल ने इंदौर पुलिस से कंसर्ट को कैंसिल करने की मांग की है।अब इस मांग पर दिलजीत दोसांझ ने राहत इंदौरी ( Rahat Indori) के ही एक गजल के जरिए जवाब दिया।
गजल के जरिए जवाब
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआं है आसमान थोड़ी है। सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है। बता दें कि राहत का यह शेर सीएए एनआरसी विरोध के दौरान बेहद मशहूर हुआ है। इसके साथ ही दोसांझ ने एक और गजल के जरिए अपने भावों को व्यक्त किया। मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो/आसमान लाए हो ले आओ ज़मीन पर रख दो/अब कहां ढूंढ़ने जाओगे हमारे क़ातिल आप तो क़तल का इल्ज़ाम हमें पर रख दो
बजरंग दल को क्यों है आपत्ति
रविवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) ने इंदौर पुलिस से कार्यक्रम को रोकने के लिए संपर्क किया था। बजरंग दल का यह भी कहना है कि ने दिलजीत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है। वह खालिस्तान का भी समर्थक है। यही नहीं हमारा विरोध ड्रग्स के सेवन के खिलाफ है। हम इस कंसर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन कंसर्ट में ड्रग्स का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है। हम इसके खिलाफ हैं। हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कंसर्ट में इस तरह के स्टॉल हैं। हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देंगे। हमने प्रशासन (Indore Police) को कार्यक्रम रद्द करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। अगर फिर भी कार्यक्रम होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।
ब्लैक टिकट पर दोसांझ की सफाई
दिलजीत ने ब्लैक में बिकने वाले टिकटों को संबोधित किया दोसांझ ने अपने कंसर्ट के दौरान बजरंग दल का जिक्र नहीं किया। लेकिन उन्होंने उन आरोपों को संबोधित किया कि उनके कंसर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे गए और लोगों से पूछा कि वे इसके लिए कैसे जिम्मेदार हैं। लंबे समय से, इस देश में लोग कह रहे हैं कि दिलजीत के कंसर्ट टिकट ब्लैक में बेचे जाते हैं। यह मेरी गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक (Dijit Dosanjh Concert Black Ticket) में बेचे जा रहे हैं। यह एक कलाकार की गलती कैसे हो सकती है कि 10 रुपये का टिकट 100 रुपये में बेचा जाता है?