
लोकसभा में G RAM G बिल पर बहस पूरी, शिवराज सिंह आज देंगे जवाब
विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 (VB-G RAM G) पर चर्चा बुधवार देर रात तक चली और इसमें कुल 98 सांसदों ने हिस्सा लिया।
गुरुवार (18 दिसंबर) तड़के, लोकसभा ने नए ग्रामीण रोजगार विधेयक पर चर्चा पूरी कर ली है। यह विधेयक 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लेने के लिए पेश किया गया है। सदन में इस विधेयक पर विस्तार से बहस हुई, जिसमें कई सांसदों ने अपनी राय रखी। विधेयक का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और मौजूदा रोजगार गारंटी योजना को अधिक प्रभावी बनाना बताया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री इस बहस का जवाब देने के लिए सदन में मौजूद थे और विधेयक पर अंतिम टिप्पणी देने के लिए आगामी कार्यदिवस में अपने उत्तर देने वाले हैं। इस विधेयक पर बहस पूरी होने के बाद अब संसद इसे पारित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में नई पहल शुरू की जा सके।
विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 (VB-G RAM G) पर चर्चा बुधवार देर रात तक चली और इसमें कुल 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। लोकसभा ने इस चर्चा के बाद सुबह 1:35 बजे कार्यवाही स्थगित कर दी। केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस चर्चा पर जवाब देंगे।
इसके अलावा लोकसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर भी समय-सीमा चर्चा (Duration Discussion) होने वाली है। कांग्रेस की सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा इस चर्चा की शुरुआत करेंगी। इसके साथ ही डीएमके के के. कनिमोझी और भाजपा के बांसुरी स्वराज ने भी इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिए हैं। यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है, जब देश में ग्रामीण रोजगार और प्रदूषण दोनों ही संवेदनशील मुद्दे बनकर सामने आए हैं।

