ED ने करीब ₹8 करोड़ की संपत्तियां जब्त कीं; युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई नाम शामिल
x
यह कार्रवाई अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े एक मामले में की गई है

ED ने करीब ₹8 करोड़ की संपत्तियां जब्त कीं; युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई नाम शामिल

ED के बयान के अनुसार, जिन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हजरा और अभिनेत्री नेहा शर्मा शामिल हैं


Click the Play button to hear this message in audio format

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद और अन्य से जुड़े चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत 7.93 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े एक मामले में की गई है। इससे पहले 6 अक्टूबर को ED ने क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी जब्त की थीं।

ED के बयान के अनुसार, जिन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हजरा और अभिनेत्री नेहा शर्मा शामिल हैं। यह अटैचमेंट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत किया गया है।

ED ने अपनी जांच अलग-अलग राज्यों की पुलिस एजेंसियों द्वारा अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet के संचालकों के खिलाफ दर्ज कई FIR के आधार पर शुरू की थी। जांच में पाया गया कि 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड 1xBat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को बढ़ावा देने और उसे सक्षम बनाने में शामिल थे।

ED की जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित सेलेब्रिटीज ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ एंडोर्समेंट समझौते किए और 1xBet को उसके सरोगेट ब्रांड्स के जरिए प्रमोट किया। बयान में कहा गया है कि ये प्रचार विदेशी संस्थाओं के माध्यम से किए गए भुगतान के बदले में किए गए, ताकि सट्टेबाजी गतिविधियों से होने वाली आपराधिक आय के अवैध स्रोत को छिपाया जा सके।

ED ने यह भी पाया कि 1xBet भारत में बिना किसी अधिकृत अनुमति के संचालित हो रहा था और भारतीय उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया में सरोगेट ब्रांडिंग और विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रहा था। ED के मुताबिक, एंडोर्समेंट के भुगतान विदेशी बिचौलियों के जरिए परतदार (लेयर्ड) लेन-देन से किए गए, ताकि धन के अवैध स्रोत को छुपाया जा सके।

एजेंसी ने चेतावनी दी कि अवैध सट्टेबाजी और जुआ प्लेटफॉर्म आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं और अक्सर मनी लॉन्ड्रिंग तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल होते हैं। ED ने आम जनता को ऐसे प्लेटफॉर्म से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध लेन-देन या विज्ञापन की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों या ED को देने की सलाह दी है।

ED ने सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी है कि अवैध सट्टेबाजी या जुआ प्लेटफॉर्म का प्रचार या समर्थन करना, चाहे वह सरोगेट प्रमोशन के जरिए ही क्यों न हो, कानून के तहत दंडनीय अपराध है।

Read More
Next Story