
उल्लू, ALTT समेत 25 वेबसाइट्स पर सरकार की कार्रवाई,सॉफ्ट पॉर्न पर बैन
सरकार ने अश्लील सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लू, ALTT समेत 25 वेबसाइट्स व ऐप्स को बैन कर दिया, सभी ISPs को ब्लॉक करने के निर्देश।
Soft Porn Ban: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर सख्त रुख अपनाते हुए उल्लू ऐप, ALTT (Alt Balaji), देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर देशभर के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को निर्देश दिया है कि वे इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स और ऐप्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करें।
यह कदम इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहे अश्लील कंटेंट और बच्चों पर पड़ रहे उसके दुष्प्रभावों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। मंत्रालय का कहना है कि यह कार्रवाई आईटी एक्ट की धारा 69(A) के तहत की गई है, जिसके तहत सरकार को किसी भी डिजिटल सामग्री को राष्ट्रहित में प्रतिबंधित करने का अधिकार है।
सरकार के इस कदम से अब ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स तक देश में किसी भी नेटवर्क के ज़रिए पहुंच नहीं मिल पाएगी। यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने ओटीटी कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन इस बार सीधे सॉफ्ट पॉर्न को निशाना बनाया गया है।
बैन की गई प्रमुख वेबसाइट्स/ऐप्स में शामिल हैं:
Ullu
ALTT (Alt Balaji)
Big Shots
Desiflix
HotShotsDigital आदि।
मंत्रालय के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स द्वारा प्रदर्शित की जा रही सामग्री "भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और इंटरनेट आचार संहिता के खिलाफ पाई गई है।