
भारत की सैन्य ताकत को मिलेगी नई उड़ान, ₹1.03 लाख करोड़ की डील पर लगी मुहर!
defence equipment procurement: इन प्रस्तावों में तीनों सेनाओं के लिए आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं.
military procurement: भारत सरकार के रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने गुरुवार को करीब ₹1.03 लाख करोड़ की लागत से हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 10 पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को 'बाय (इंडियन-IDDM)' कैटेगरी के तहत मंज़ूरी दी गई है, जिसका मकसद देश में रक्षा निर्माण को बढ़ावा देना है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन प्रस्तावों में तीनों सेनाओं के लिए आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (Surface-to-Air Missiles) शामिल हैं. यह खरीदें सेनाओं को बेहतर गतिशीलता, प्रभावी वायु रक्षा, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में मजबूती और समग्र ऑपरेशनल तैयारी में सहायक होंगी।
इसके अतिरिक्त, माइन काउंटर मेज़र वेसल्स (Mine Counter Measure Vessels), सुपर रैपिड गन माउंट्स और सबमर्सिबल ऑटोनोमस वेसल्स की खरीद को भी मंज़ूरी दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन उपकरणों की खरीद से नौसेना और व्यापारिक जहाजों पर आशंकित खतरों को कम करने में मदद मिलेगी.