महाकुंभ ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुईं ये उपलब्धियां
x

महाकुंभ ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुईं ये उपलब्धियां

Mahakumbh Prayagraj: चीफ मिनिस्टर ऑफिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'महाकुंभ 2025' का भव्य आयोजन हुआ.


Mahakumbh World Records: 45 दिनों तक चले आस्था के इस भव्य समागम ने प्रयागराज महाकुंभ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. इस वर्ष महाकुंभ ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक नजरिए से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, बल्कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी कई नए रिकॉर्ड दर्ज किए हैं.

इन रिकॉर्ड्स के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने सर्टिफिकेट भी सौंपे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट प्राप्त किए.

महाकुंभ 2025 ने दुनिया को किया चमत्कृत

चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' का भव्य आयोजन हुआ, जिससे देश-दुनिया चमत्कृत हो गई. भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकात्मकता की गौरवगाथा अब विश्व पटल पर गूंज रही है. 45 दिन तक चले इस महापर्व में कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बने. सबसे ज्यादा लोग एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाने और 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. ये सभी रिकॉर्ड्स नए इतिहास के रूप में महाकुंभ के साथ जुड़े हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज उपलब्धियां

गंगा सफाई का रिकॉर्ड

महाकुंभ में गंगा सफाई को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. 329 जगहों पर एक साथ गंगा की सफाई की गई. जो पहले तय लक्ष्य से कहीं ज्यादा था. रिकॉर्ड बनाने के लिए 250 स्थानों पर सफाई का लक्ष्य था. लेकिन इस आयोजन में 329 स्थानों पर सफाई की गई, जिसने नया रिकॉर्ड कायम किया.

हैंड पेंटिंग का रिकॉर्ड

महाकुंभ में 10,102 लोगों ने एक साथ पेंटिंग की और यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. इससे पहले यह रिकॉर्ड 7660 लोगों के नाम था. इस सामूहिक प्रयास ने लोगों के कौशल को उजागर किया और इस रिकॉर्ड ने महाकुंभ को एक नई पहचान दी.

झाड़ू लगाने का अभियान

महाकुंभ में आयोजित सफाई अभियान ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया. 19,000 लोगों ने एक साथ झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई की और यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. इससे पहले यह रिकॉर्ड 10,000 लोगों का था.

Read More
Next Story