
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
Delhi ncr weather: मौसम के इस बदलाव के चलते होली यानी 14 मार्च को भी बारिश के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली-एनसीआर में होली का रंग फीका पड़ सकता है.
Delhi ncr rain: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम मिजाज लगातार बदल रहा है. अब एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में होली के दौरान बारिश के कारण त्योहार का उल्लास थोड़ा फीका पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी अगले दो दिन मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी.
बारिश के आसार
मौसम के इस बदलाव के चलते होली यानी 14 मार्च को भी बारिश के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली-एनसीआर में होली का रंग फीका पड़ सकता है. क्योंकि बारिश के कारण लोग बाहर जाकर होली का जश्न नहीं मना पाएंगे.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. 14 और 15 मार्च को भी यहां बारिश की संभावना जताई जा रही है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
आज का मौसम
13 मार्च को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए रहे और धूप की तीव्रता में कमी देखी गई. यह मौसम में बदलाव और बारिश के संकेतों को दर्शाता है, जो अब सच साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 13-16 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 13 से 15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.