ऑपरेशन सिंदूर में प्लानिंग से लेकर अटैक तक, भारत की पूरी तैयारी
x

'ऑपरेशन सिंदूर' में प्लानिंग से लेकर अटैक तक, भारत की पूरी तैयारी

latest military update: भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक मजबूत दीवार की तरह काम कर रहा था, जिसे दुश्मन पार नहीं कर सका. इस दौरान 'आकाश' जैसी स्वदेशी मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल हुआ.


Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भारत ने आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सटीक हमले किए. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी. 7 मई को हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. फिर हमें मजबूर होकर जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

एयर डिफेंस सिस्टम ने निभाई बड़ी भूमिका

एयर मार्शल ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक मजबूत दीवार की तरह काम कर रहा था, जिसे दुश्मन पार नहीं कर सका. इस दौरान 'आकाश' जैसी स्वदेशी मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल हुआ. पाकिस्तान की चीन में बनी मिसाइल PL-15 को भी हमारे सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों ने अब मासूमों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया था. पहलगाम हमला इसका एक बड़ा उदाहरण था, जिसके बाद कार्रवाई जरूरी हो गई थी.

नौसेना ने हर तरफ से दिया कड़ा पहरा

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत से निपटने के लिए नौसेना ने तीन लेयर में सुरक्षा तैयार की थी:-

1. हवा में

2. सतह पर

3. पानी के अंदर

उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान और टोही (जासूसी) विमान लगातार काम कर रहे थे. उन्नत रेडार सिस्टम की मदद से पूरे क्षेत्र की चौबीसों घंटे निगरानी की गई. हमारे पायलट दिन और रात दोनों समय तैयार थे. दुश्मन के किसी भी हवाई जहाज को सैकड़ों किलोमीटर दूर से ही रोक दिया गया.

पीछे हटा पाकिस्तान

वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि नौसेना ने अपने सभी इलाकों हवा, सतह और पानी में नजर रखी. रडार और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से हर खतरे को समय पर पहचान कर उसे खत्म किया गया. एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारे सभी एयरबेस और सैन्य उपकरण पूरी तरह तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत जवाब देने में सक्षम हैं. इस तैयारी की वजह से पाकिस्तान को सीमा के पास ही सिमट कर रहना पड़ा और वह कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर सका.



Read More
Next Story