भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
x

भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

IMF India economy report: भारत अब आधिकारिक रूप से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. $4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है.


India fourth largest economy: भारत ने आधिकारिक रूप से जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है. यह जानकारी नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग में दी.

सुब्रह्मण्यम ने कहा कि जैसे ही मैं आपसे बात कर रहा हूं, भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. हम अब 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों के आधार पर दर्ज की गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि भारत अब जापान से आगे निकल चुका है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत से आगे केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं.

सुब्रह्मण्यम ने भरोसा जताया कि अगर हम मौजूदा योजनाओं और सोच पर टिके रहते हैं तो आने वाले 2.5 से 3 सालों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

ट्रंप की टिप्पणी पर जवाब

जब उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए तो सुब्रह्मण्यम ने जवाब में कहा कि टैरिफ क्या होगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन मौजूदा हालात में भारत एक सस्ता मैन्युफैक्चरिंग हब बना रहेगा.

एसेट मोनेटाइजेशन का दूसरा चरण

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकार एसेट मोनेटाइजेशन के दूसरे चरण की तैयारी कर रही है, जिसकी घोषणा अगस्त महीने में की जाएगी.

Read More
Next Story