
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने खोला अपना एयरस्पेस
Operation Sindoor Live News: पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत पूरजोर जवाब दे रहा है। इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Operation Sindoor के तहत भारत ने आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन जवाब पाकिस्तान दे रहा है। पाकिस्तान को भारत पूरजोर जवाब दे रहा है। ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 10 May 2025 7:03 PM IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक्स पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं के कठिन परिश्रम और इस युद्धविराम में शामिल होने की इच्छा के लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
US Vice President JD Vance tweets, "...My gratitude to the leaders of India and Pakistan for their hard work and willingness to engage in this ceasefire" pic.twitter.com/9gTnqiUPUK
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 7:00 PM IST
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सबसे पहले मैं इसमें हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगी और इसके साथ ही मैं अपने देश के नेतृत्व और पाकिस्तान को भी बधाई देना चाहूंगी। ये दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए। क्योंकि जब हमारे देश और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को होता है..."
#WATCH | Srinagar, J&K | On India-Pakistan ceasefire agreement, PDP chief Mehbooba Mufti says, "First of all, I would like to thank US Donald Trump for intervening in this and along with that I would like to congratulate our country's leadership and Pakistan as well. Both these… pic.twitter.com/tQWRj9cnHV
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 6:59 PM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी!" इससे पहले भी सपा चीफ अखिलेश यादल भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी सराकर के समर्थन में रहे हैं. सपा चीफ ने साफ कह दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के एक्शन को लेकर हम सरकार के साथ हैं.
- 10 May 2025 6:55 PM IST
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं। अगर यह 2-3 दिन पहले हुआ होता, तो हमारी जो जानें गईं, वो नहीं जातीं। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को बुलाया और संघर्ष विराम लागू हुआ। मौजूदा जम्मू-कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी है कि जहां भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन करें और लोगों को राहत पहुंचाना शुरू करें। जहां भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें उचित इलाज मिले और सरकारी योजना के तहत राहत भी मिले। आग से बहुत नुकसान हुआ है...डीसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत नुकसान का अंतिम आकलन करें और उस आकलन को हमें भेजें ताकि हम इन घरों में राहत पहुंचाना शुरू कर सकें। साथ ही, हमारा एयरपोर्ट कई दिनों से बंद है, हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम के बाद एयरपोर्ट फिर से खुल जाएगा।"
#WATCH | On the India- Pakistan ceasefire agreement, Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "I welcome the ceasefire. If it had happened 2-3 days ago, the lives we lost would not have been lost. Pakistan's DGMO called our DGMO and the ceasefire was implemented. It is the… pic.twitter.com/uXxlTfnRzJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 6:53 PM IST
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई मध्यस्थता पर संघर्ष विराम की घोषणा की है...मैं संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं...आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी..."
#WATCH | Bengaluru | On the India-Pakistan ceasefire agreement, Karnataka CM Siddaramaiah says, "Foreign Secretary Vikram Misri has announced the ceasefire on the mediation done by the US President Donald Trump...I welcome the ceasefire...Our battle against terrorism will… pic.twitter.com/Nkg7WP4uaO
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 6:49 PM IST
कमोडोर रघु आर नायर ने कहा कि हम भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच बनी सहमति का पालन करेंगे, हम मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और सतर्क और प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है। भविष्य में हर बढ़ोतरी एक निर्णायक जवाब को आमंत्रित करेगी। हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन आवश्यक हो उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
#WATCH | Delhi: Commodore Raghu R Nair says, "While we will be adhering to the understanding that is the Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force, we remain fully prepared and vigilant and committed to defending the sovereignty and integrity of the motherland. Every… pic.twitter.com/uFxNRV9Fqx
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 6:44 PM IST
भारत के साथ युद्ध विराम समझौते के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया है। यह कदम दोनों देशों द्वारा सीमा पर सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने की पुष्टि के कुछ घंटों बाद उठाया गया है, जिससे 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से उत्पन्न तनाव को कम किया जा सके।
- 10 May 2025 5:51 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान ने "पूर्ण और तत्काल" युद्ध विराम पर सहमति जताई है। ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने पोस्ट किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताई है. कॉमन सेंस और बेहतरीन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के लिए दोनों देशों को बधाई. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!
उनके पोस्ट के कुछ मिनट बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
- 10 May 2025 2:48 PM IST
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष, सीडीएस और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से जारी नापाक हरकत, मिसाइल और ड्रोन अटैक को लेकर चर्चा हुई।