
भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज, 'PM मोदी और ट्रंप के बीच रूसी तेल पर नहीं हुई कोई बात!'
India US Relations: भारत ने कहा है कि रूस से तेल खरीद पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और प्रधानमंत्री मोदी तथा डोनाल्ड ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है, जैसा दावा किया गया है.
Donald Trump: भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात कर रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई टेलीफोनिक बातचीत नहीं हुई.
ट्रंप का दावा बेबुनियाद
MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच किसी फोन कॉल या बातचीत की बात है, मुझे ऐसी किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है, जो कल हुई हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस से तेल खरीद को लेकर भारत की नीति पूरी तरह से अपने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने पर आधारित है.
#WATCH | Delhi | On US President Trump’s statement over purchase of Russian oil by India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "... On the question of whether there was a conversation or a telephone call between Prime Minister Modi and President Trump, I am not aware of any… pic.twitter.com/CqjfqCEO0p
— ANI (@ANI) October 16, 2025
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत तेल और गैस का एक बड़ा आयातक है. उर्जा क्षेत्र में उतार-चढ़ाव को देखते हुए, हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जाए. हमारी आयात नीति इसी सिद्धांत पर आधारित है.
डोनाल्ड ट्रंप का दावा
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. लेकिन उन्होंने (मोदी) आज मुझे भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं करेंगे. यह एक बड़ा फैसला है.
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (मोदी) किस बात से डरते हैं? उन्होंने ट्रंप के बयान पर जवाब मांगा.
भारत पर 50% टैरिफ
अगस्त में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था, जिससे कुल अमेरिकी टैरिफ 50% तक पहुंच गया. ट्रंप ने कहा था कि यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के जवाब में उठाया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि किसानों की आजीविका से समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे इसकी कितनी भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.