जयशंकर की अमेरिका को नसीहत: मत भूलो, पाकिस्तान में छिपा था लादेन!
x

जयशंकर की अमेरिका को नसीहत: मत भूलो, पाकिस्तान में छिपा था लादेन!

India US Relations: भारत ने अमेरिका को साफ संदेश दिया है कि वह अपने फैसले खुद लेता है और किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता. साथ ही यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान की "दोहरी नीति" से सावधान रहना चाहिए.


S Jaishankar: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ (शुल्क) को लेकर इन दिनों तनाव है. इसी बीच अमेरिका, पाकिस्तान के थोड़ा और करीब आता दिख रहा है. इस पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका को उसकी भूली हुई बातें याद दिलाईं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह नहीं भूलना चाहिए कि दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, 2011 में पाकिस्तान की सैन्य छावनी एबटाबाद में छिपा बैठा मिला था.

जयशंकर ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों का एक लंबा इतिहास है और उस इतिहास को भूलने की भी आदत है. जब पाकिस्तान की सेना किसी को सर्टिफिकेट देती है तो याद रखिए कि यही सेना एबटाबाद में लादेन को छिपा रही थी.

ट्रंप का दावा और जयशंकर का जवाब

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (संघर्षविराम) करवाया था. इस पर जयशंकर ने कहा कि जब भी देशों के बीच तनाव होता है तो बातचीत होती है, फोन कॉल्स होते हैं. उस समय अमेरिका समेत कई देशों ने बातचीत की थी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई तीसरा देश सीजफायर करवाता है. यह फैसला हम खुद करते हैं.

भारत-अमेरिका संबंध

जयशंकर ने यह भी साफ किया कि भारत-अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बहुत अहम मानता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बड़ी तस्वीर देखता हूं. मुझे पता है कि हमारी ताकत क्या है और हमारे रिश्तों की अहमियत क्या है.

Read More
Next Story