
S-400, आकाश और हारोप: भारत की एयर डिफेंस से पाकिस्तान को टकराना पड़ा महंगा
Indian Army Retaliation: भारतीय सेना की हाईटेक तकनीक जैसे S-400 और हारोप ड्रोन ने यह साबित कर दिया कि भारत अब हर चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है.
Indian Air Defense System: भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने अपने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम कर दिया. गुरुवार की रात 8 से 10 बजे के बीच पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर में भारतीय सैन्य अड्डों को ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से निशाना बनाया. लेकिन भारत ने एस-400, बराक-8, आकाश मिसाइल सिस्टम और ड्रोन रोधी तकनीकों से सभी हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
भारत का जवाब
भारत ने भी पाकिस्तान के दुस्साहस का तुरंत और सटीक जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और सियालकोट समेत सात पाकिस्तानी शहरों में सैन्य ठिकानों और रडार सिस्टम को सटीक मिसाइल स्ट्राइक से तबाह कर दिया.
S-400 और आकाश मिसाइल ने निभाई बड़ी भूमिका
भारतीय वायुसेना ने S-400 सुदर्शन चक्र मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया. ये सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है. इसके साथ ही स्वदेशी 'आकाश' मिसाइल सिस्टम ने भी ड्रोन हमलों को विफल करने में अहम भूमिका निभाई, खासकर जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी सीमा पर.
हारोप ड्रोन और स्कैल्प मिसाइल का उपयोग
भारत ने जवाबी कार्रवाई में इज़राइल से खरीदे गए 'हारोप ड्रोन' का इस्तेमाल किया, जो दुश्मन के रडार सिस्टम को नष्ट करने के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं. यह फायर एंड फॉरगेट तकनीक से लैस हैं, यानी एक बार निशाना साधने के बाद खुद को भी नष्ट कर लेते हैं. इसके अलावा स्कैल्प मिसाइल (जिसे स्टॉर्म शैडो भी कहते हैं) का भी इस्तेमाल किया गया, जो 450 किलोमीटर तक की दूरी पर रात और खराब मौसम में भी सटीक हमला करने में सक्षम है.
पहलगाम हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर गोलियों से मार डाला, जिसमें 26 लोग मारे गए. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 7 मई की रात पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की.