
भारत की बड़ी कार्रवाई, तुर्की की एयरपोर्ट सर्विस कंपनी को दिखाया बाहर का रास्ता
Turkey airport company: भारत ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी विदेशी कंपनी या राष्ट्र की भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर कठोर कदम उठाए जाएंगे.
India Turkey Tensions: भारत सरकार ने गुरुवार (15 मई) को तुर्की (अब तुर्किये) की एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. यह निर्णय ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा लिया गया. यह कदम उस समय उठाया गया है, जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर. भारत ने इस घटना के बाद अपने रुख को स्पष्ट करते हुए तुर्की की भूमिका पर नाराज़गी जताई है.
BCAS का आदेश
बीसीएएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में डीजी बीसीएएस को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.
कंपनी का संचालन
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्रा.लि. को भारत के 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य सौंपा गया था. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, कोचीन और कन्नूर शामिल हैं. इन प्रमुख हवाई अड्डों पर कंपनी विमानों की ग्राउंड सेवा, कार्गो हैंडलिंग, बैगेज ट्रांसफर और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट का कार्य करती थी.
बता दें कि भारत में यह निर्णय तुर्की के राजनीतिक रुख और पाकिस्तान के साथ उसकी हालिया निकटता को देखते हुए लिया गया है. बीते सप्ताह पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी, जिस दौरान तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिए थे.