
400+ उड़ानें ठप, एयरपोर्ट पर लंबी कतारें, इंडिगो संकट गहराया
इंडिगो में गंभीर संचालन संकट से 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में बड़ी अव्यवस्था रही। DGCA निगरानी में है, स्थिति 2026 तक सामान्य होगी।
Indigo Flights Update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo में जारी संचालन संकट शुक्रवार को और गंभीर हो गया। पीटीआई के मुताबिक इंडिगो ने 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई उड़ानें देशभर के हवाई अड्डों पर घंटों देरी से चलीं। इसकी वजह से सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द
एजेंसी PTI को मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 220 से अधिक इंडिगो उड़ानें आने और जाने दोनों रद्द करनी पड़ीं। वहीं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं।
हैदराबाद में 90 से अधिक उड़ानें रद्द
हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी स्थिति गंभीर रही, जहां 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं। अन्य कई हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द और विलंब जारी रहा, जिससे यात्रियों की लंबी कतारें और नाराज़गी देखने को मिली।
केबिन क्रू संकट की मार
इंडिगो पिछले कई दिनों से कैबिन क्रू से जुड़ी समस्याओं और अन्य परिचालन चुनौतियों से जूझ रही है। इसी कारण कंपनी के शेड्यूल में लगातार अव्यवस्था बनी हुई है।
सरकार और DGCA की कड़ी निगरानी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए (DGCA) दोनों ही इस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। लगातार हो रही देरी और रद्दीकरण को देखते हुए नियामक एजेंसियां बीते कुछ दिनों से एयरलाइन की परिचालन स्थिति की जांच कर रही हैं।
2026 तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
गुरुवार को इंडिगो ने DGCA को जानकारी दी कि उड़ान संचालन 10 फरवरी 2026 तक पूरी तरह स्थिर होने की उम्मीद है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तात्कालिक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों की दिक्कतें अभी भी बनी हुई हैं।

