जस्टिस सूर्यकांत ने ली भारत के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ
x

जस्टिस सूर्यकांत ने ली भारत के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ

जस्टिस सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने जस्टिस बीआर गवई का स्थान लिया है।


Click the Play button to hear this message in audio format

जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार (24 नवंबर) को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने जस्टिस बीआर गवई का स्थान लिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस सूर्यकांत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस सूर्यकांत ने ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ली। जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति 30 अक्टूबर को हुई थी। वे लगभग 15 महीने तक इस पद पर कार्य करेंगे और 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Read More
Next Story