
मदनी के बयान से सियासत गर्म, अल-फलाह मामले को लेकर नई बहस
मदनी ने कहा भारत में मुस्लिम वाइस चांसलर भी जेल पहुंच जाता है; कांग्रेस ने भेदभाव का मुद्दा उठाया, BJP ने इसे भड़काऊ राजनीति बताया।
Jamiat Ulema -E-Hind : जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने देश में मुसलमानों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों को प्रतिष्ठित पदों पर पहुंचने से रोका जा रहा है, और यदि वे किसी तरह पहुंच भी जाएं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। मदनी ने अपने आरोपों के समर्थन में अल-फलाह यूनिवर्सिटी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का उदाहरण दिया।
न्यूयॉर्क में मुस्लिम मेयर, लेकिन भारत में मुस्लिम वाइस चांसलर तक नहीं
मीडिया में दिए बयान में मदनी ने कहा कि आज अमेरिका में एक मुस्लिम ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर बन सकता है। लंदन में ‘खान’ मेयर बन सकता है। लेकिन भारत में मुसलमान वाइस चांसलर भी नहीं बन सकता। अगर बन भी जाए, तो उसका हश्र आज़म खान जैसा होगा, जेल की सलाखों के पीछे। अल-फलाह यूनिवर्सिटी को देख लीजिए, उसका संस्थापक जेल में है और पता नहीं कितने साल तक वहां रहेगा।
गौरतलब है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जवाद सिद्दीकी इस समय ईडी की हिरासत में हैं। उन पर आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच चल रही है।
ज़ोहरान ममदानी का ज़िक्र
मदनी ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इस धारणा से सहमत नहीं कि दुनिया भर में मुसलमान कमज़ोर और बेबस हो गए हैं। उन्होंने ज़ोहरान ममदानी और लंदन के मेयर सादिक खान का उदाहरण दिया।
मदनी ने कहा कि सरकार चाहती है कि मुसलमानों के पैरों तले की ज़मीन खिसक जाए।
कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
कांग्रेस नेता उदित राज ने मदनी का समर्थन करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी में यदि कोई व्यक्ति आतंकी गतिविधि में शामिल था, तो उसकी सज़ा उसे मिलनी चाहिए, लेकिन पूरे संस्थान और समुदाय को अपराधी नहीं ठहराया जा सकता।
उदित राज ने कहा कि आतंकवाद के लिए कोई माफी नहीं हो सकती। लेकिन पूरा विश्वविद्यालय क्यों निशाने पर है? अगर वित्तीय अनियमितता है, तो कानून के अनुसार जांच हो। लेकिन मुसलमानों के घर क्यों बुलडोज़ किए जा रहे हैं? अमेरिका महान इसलिए है क्योंकि वहां भेदभाव नहीं होता।
बीजेपी का तीखा हमला ‘मदनी ने मुसलमानों को लूटा’
बीजेपी नेता मोहसिन रज़ा ने अरशद मदनी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे मुसलमानों के नाम पर राजनीति करते हैं और समुदाय के नाम पर मिली ग्रांट का इस्तेमाल नहीं करते।
रज़ा ने कहा कि अरशद मदनी और उनका परिवार वर्षों तक मुस्लिम समुदाय के नाम पर ग्रांट लेते रहे, लेकिन मुसलमानों के लिए किया कुछ नहीं। वे दोहरी राजनीति करते हैं। मुसलमानों के नाम पर राजनीति और देश के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी।
Next Story

