Mehbooba Mufti On Redfort Blast : जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) की प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। मुफ़्ती ने कहा कि इस जहर भरा माहौल बनाने के पीछे केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है। 2019 में जिस तरह से इस केंद्र सरकार ने कश्मीर के साथ धोखा किया, उसका दर्द ही है कि एक पढ़ा लिखा डॉक्टर सुसाइड बॉम्बर बन गया। महबूबा मुफ़्ती ने ये भी कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ये दावा करती है कि कश्मीर में युवाओं के हाथ से हथियार और पत्थर लेकर उनके हाथ में लैपटॉप दे दिया लेकिन ये माहौल जो बनाया गया है, इसकी वजह से कश्मीर का नौजवान पढ़ा लिखा डॉक्टर एक सुसाइड बॉम्बर बन गया। मुफ्ती ने श्रीनगर में आयोजित एक बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर के युवाओं को एक खतरनाक रास्ता अपनाने के लिए उकसाया है।
मुफ्ती की टिप्पणी
मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक जहर भरा माहौल बनाया गया है, और यही माहौल कश्मीर के युवाओं को अपने रास्ते से भटकाकर खतरनाक रास्ता अपनाने के लिए उकसाता है। मैं इन युवाओं से कहती हूँ कि जो वे कर रहे हैं, वह गलत है। इतनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद इस तरह का काम करना सही नहीं है। सरकार ने कश्मीर में तबाही मचाई है। कश्मीर में अत्याचार हो रहे हैं। सरकार को कश्मीर में आतंक का माहौल समाप्त करना चाहिए। जो लोग कहते हैं कि कश्मीर में सब ठीक है, उनके सामने इन समस्याओं का प्रदर्शन रेड फोर्ट में हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाजनकारी राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारी पड़ रही है। मुफ्ती ने सवाल उठाया कि वोट पाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम राजनीति की जा सकती है, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है, क्या दिल्ली को इसका समझ है? देश कुर्सी से बड़ा है।
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
कई भाजपा नेताओं ने मुफ्ती के बयानों की निंदा की और कहा कि वह गंदी राजनीति कर रही हैं। रविंदर रैना ने कहा कि यह निंदनीय है। वह जम्मू-कश्मीर की स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत काम किया है।
अभिजीत जसरोतिया ने कहा कि मेहबूबा मुफ्ती का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री इतना नीच स्तर तक गिर गई हैं। खासकर ऐसे समय में जब उन्हें कश्मीर के युवाओं के साथ खड़ा होना चाहिए था।
लाल किला ब्लास्ट और जांच
पिछले हफ्ते लाल किला के पास सफेद ह्युंडई i20 में विस्फोट हुआ। आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद कश्मीर का निवासी था। उसी दिन, हरियाणा के फरीदाबाद में राजधानी से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि आत्मघाती हमलावर शायद घबराकर धमाका कर बैठा। इससे पहले जांच में मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्य डॉ. मुज़म्मिल शकील और डॉ. आदिल को गिरफ्तार किया गया और विस्फोटक जब्त किया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, दिल्ली धमाका एक सुपर-स्मार्ट 'व्हाइट कॉलर' आतंक मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसका संचालन हाल ही में गिरफ्तार हुए डॉक्टरों के समूह ने किया था।