
दिल्ली-NCR में तूफान-बारिश का अलर्ट! अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है.
Delhi Weather: केरल में इस बार 8 दिन पहले ही मॉनसून की एंट्री हो गई और इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं. वहीं, धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की भी आशंका है. वहीं, अधिकतम तापमान लगभग 37°C और न्यूनतम लगभग 28°C बना रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR (गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
25 और 26 मई का पूर्वानुमान
25 मई को आंधी और बारिश के आसार हैं. लेकिन येलो अलर्ट नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम 28°C बने रहेगा. वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गर्म रात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, 26 मई को बादल छाए रहेंगे, बिजली कड़क सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 28°C बना रहेगा. इस दिन भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिर गर्म रात का अलर्ट जारी किया गया है.
27 और 28 मई का मौसम
27 मई को बादल रहेंगे औऱ एनसीआर में तूफान की आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 29°C बने रहेगा. गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 28 मई को आंधी और बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 29°C बने रहेगा. इस दौरान गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
29 और 30 मई का मौसम
29 मई को आंशिक बादल छाये रहेंगे और बारिश की आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 29°C बने रहेगा. 30 मई को फिर आंधी या बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 37°C/29°C बने रहेगा.