पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का सख्त फैसला, पाकिस्तान पर 5 बड़े एक्शन
x

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का सख्त फैसला, पाकिस्तान पर 5 बड़े एक्शन

CCS ने सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. बयान में यह भी कहा गया कि भारत, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगा.


Pahalgam terror attack 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान गई. इसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. बुधवार को आयोजित सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में साल 1960 में हुए सिंधु जल समझौता को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 4 अन्य बड़े फैसले भी लिए गए हैं.

बता दें कि हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आए थे. उन्होंने बुधवार को कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की आपात बैठक की अध्यक्षता की. इसमें पाकिस्तान के साथ जुड़ी आतंकी गतिविधियों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद जारी सरकारी बयान में कहा गया कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव और आर्थिक विकास की दिशा में बढ़ते कदमों को रोकने की एक साजिश है.

पाकिस्तान पर केंद्र सरकार के पांच सख्त फैसले

सिंधु जल संधि पर रोक

साल 1960 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सिंधु जल संधि को अब तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता.

अटारी बॉर्डर बंद

अटारी बार्डर के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तुरंत बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, जो लोग वैध तरीके से भारत में हैं, वे 1 मई 2025 से पहले लौट सकते हैं.

SAARC वीजा योजना में पाकिस्तानी नागरिकों पर रोक

SAARC वीजा स्कीम के तहत पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो पहले से वीजा लेकर आए हैं, उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा.

पाकिस्तान हाई कमिशन से रक्षा सलाहकारों को निष्कासित

भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के सभी रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को 'अवांछनीय व्यक्ति' (Persona Non Grata) घोषित किया गया है. उन्हें एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ना होगा. साथ ही भारत अपने सलाहकारों को भी इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा.

उच्चायोग में स्टाफ की संख्या कम

दिल्ली और इस्लामाबाद में मौजूद हाई कमिशन में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी.

सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश

CCS ने सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. बयान में यह भी कहा गया कि भारत, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगा. जैसे हमने हाल ही में तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया, वैसे ही हम हर आतंकी को पकड़ेंगे.

Read More
Next Story