
आतंकवाद के खिलाफ भारत-रूस कंधे से कंधा मिलाकर खड़े: पीएम मोदी
नई दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया।
भारत -रूस के बीच साझा बयान रखते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “हमारे देश ने पिछले पचास वर्षों से भारतीय सेना — एयर डिफेंस, एविएशन और नेवी — को आधुनिक बनाने में मदद की है। आज हुई बातचीत के नतीजों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। मुझे विश्वास है कि यह दौरा और हुए समझौते दोनों देशों की जनता के हित में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे.”
BRICS अध्यक्षता में भारत की मदद करेगा रूस
“रूस और भारत ने BRICS की बुनियाद मजबूत की है। अगले साल भारत BRICS की अध्यक्षता संभालेगा और हम अपने भारतीय मित्रों को हर संभव मदद देंगे,” पुतिन ने कहा।
रूस-भारत स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहे हैं
“रूस और भारत, BRICS, SCO और ग्लोबल साउथ के अन्य देशों के साथ मिलकर स्वतंत्र और आत्मनिर्भर विदेश नीति चला रहे हैं। हम संयुक्त राष्ट्र में स्थापित अंतरराष्ट्रीय कानून के मूल सिद्धांतों की रक्षा कर रहे हैं,” पुतिन ने कहा।
नई ऊंचाई पर भारत-रूस संबंध
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व ने भारत-रूस संबंधों को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है
छोटे परमाणु रिएक्टरों में सहयोग संभव: पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा,“हम छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टरों और फ्लोटिंग न्यूक्लियर पावर प्लांट्स के निर्माण में सहयोग पर भी बात कर सकते हैं।”

