
इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड टूटा, मोदी का लगातार दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल
नरेंद्र मोदी ने 4,078 दिन पद पर पूरे कर इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा. वे भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बने.
25 जुलाई 2025 का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक अहम मील का पत्थर बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
4,078 दिन का सफर
शुक्रवार (25 जुलाई) को नरेंद्र मोदी ने 4,078 दिन पद पर पूरे किए. इससे पहले इंदिरा गांधी का यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिन तक प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा किया था.
नेहरू का अब तक का रिकॉर्ड
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम अब भी लगातार सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड है. मोदी ने हालांकि नेहरू की तरह अपनी पार्टी को लगातार तीन लोकसभा चुनावों (2014, 2019 और 2024) में जीत दिलाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है.
मोदी के अन्य रिकॉर्ड
मोदी ने राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा किया है.
उन्होंने अब तक कोई भी चुनाव नहीं हारा है.
2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2014 तक पद पर रहे, इसके बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला.
स्वतंत्रता के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री, जो सबसे लंबे समय तक गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे.
वे अकेले गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने केंद्रीय सरकार में लगातार दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए हैं.
लगातार छह चुनावों में जीत
एक अधिकारी के अनुसार, "मोदी भारत में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं — गुजरात विधानसभा चुनाव (2002, 2007 और 2012) और राष्ट्रीय चुनाव (2014, 2019 और 2024)."
भाजपा का संदेश
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
"25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,078 लगातार दिन पद पर पूरे किए, जिससे वे भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने. उन्होंने इंदिरा गांधी (1966 से 1977 तक 4,077 दिन) को पीछे छोड़ दिया. यह प्रधानमंत्री के रूप में एकल और अविराम कार्यकाल है — भारतीय लोकतंत्र में एक दुर्लभ और उल्लेखनीय उपलब्धि."
भाजपा ने आगे कहा:
"यह तो केवल एक मील का पत्थर है, प्रधानमंत्री मोदी की राज्य और केंद्र स्तर पर लोकतांत्रिक सरकार के प्रमुख के रूप में लगभग 24 साल की यात्रा में."