समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक, जानें आपके राज्य में कब होगी बरसात
x

समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक, जानें आपके राज्य में कब होगी बरसात

तपती गर्मी के बीच लोगों को मॉनसून का इंतजार रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके राज्य में कब मॉनसून आएगा?


Monsoon: भारत में गर्मी चरम पर है. चिलचिलाती धूप और लू की वजह से लोगों का घर से निकलता दुभर हो गया है. देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दोपहर तो छोड़िए, सुबह और शाम के वक्त भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन ऐसी ही गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, तपती गर्मी के बीच लोगों को मॉनसून का इंतजार रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके राज्य में कब मॉनसूनी बरसात होगी?

समय से आगे बढ़ रह मॉनसून

चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच लोगों को मॉनसून का इंतजार है. हालांकि, इस बीच खुशखबरी की बात यह है कि इस बार मॉनसून समय से आगे बढ़ रहा है और अच्छे बरसात की संभावना जताई जा रही है.

19 मई को आया मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, वैसे तो मॉनसून अंडमान निकोबार में 22 मई के आसपास दस्तक देता है और केरल में 1 जून के आसपास प्रवेश करता है. वहीं, पूरे देश में 15 जुलाई के आसपास छा जाता है. हालांकि, इस बार मॉनसून अंडमान निकोबार में समय से 3 दिन पहले 19 मई को दस्तक दे चुका है. इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि उत्तरी भारत में भी समय से मॉनसून आ जाएगा.

ला नीना की स्थिति सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार भारत में ला नीना की स्थिति सक्रिय हो रही है. इसे अच्छे मॉनसून के लिए बढ़िया माना जाता है. यही वजह है कि अंडमान निकाबार में समय से पहले मॉनसून आ चुका है.

आपके राज्य में इस दिन आएगा मॉनसून

अंडमान निकोबार 22 मई

बंगाल की खाड़ी 26 मई

केरल, तमिलनाडु 1 जून

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा 5 जून

महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल 10 जून

गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार 15 जून

गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से 20 जून

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर 25 जून

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब 30 जून

राजस्थान 5 जुलाई

Read More
Next Story