कांग्रेस पर नड्डा का निशाना—‘चार दशक तक पटेल की उपेक्षा’, मोदी ने दिया सच्चा सम्मान
x

कांग्रेस पर नड्डा का निशाना—‘चार दशक तक पटेल की उपेक्षा’, मोदी ने दिया सच्चा सम्मान

JP Nadda ने बताया कि ‘@150 यूनिटी मार्च’ का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान को समझे और उनसे प्रेरणा ले।


Click the Play button to hear this message in audio format

नई दिल्ली में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद करीब 40 साल तक कांग्रेस ने पटेल के असली योगदान को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। नड्डा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वे नेता हैं, जिन्होंने सरदार पटेल को सही पहचान और सम्मान दिलाया। कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने ‘@150 यूनिटी मार्च’ की शुरुआत भी की, जो सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया।

पटेल ने भारत को जोड़ा

नड्डा ने बताया कि जब भारत आज़ाद हुआ, तब देश 562 रियासतों में बंटा था। ब्रिटिश शासन चाहता था कि भारत विभाजित और कमजोर बना रहे। लेकिन सरदार पटेल ने अपने मजबूत निर्णय और कूटनीति से सिर्फ दो साल में सभी रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा किया। नड्डा ने कहा कि इतने बड़े योगदान के बावजूद कांग्रेस सरकारों ने राजनीतिक कारणों से पटेल को उनका सही सम्मान नहीं दिया।

कांग्रेस पर नड्डा का आरोप

नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1950 से 1991 के बीच कांग्रेस लगातार सत्ता में रही, लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने पटेल को भारत रत्न देने का निर्णय नहीं लिया। उनके अनुसार, कई तरह की राजनीतिक साजिशें रची गईं, ताकि पटेल को इतिहास में वह स्थान न मिले, जिसके वे असल में हकदार थे। नड्डा ने कहा कि इस ऐतिहासिक अन्याय को खत्म करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

मोदी सरकार द्वारा दिया गया सम्मान

कार्यक्रम में नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया। नड्डा ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक है, जिसे पटेल ने अपने कठिन प्रयासों से मजबूत बनाया।

पटेल की विरासत

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल ने विभाजित भारत को एक एकजुट और मजबूत राष्ट्र में बदल दिया। उन्होंने देश को बिखराव की मानसिकता से बाहर निकालकर एकता की राह दिखाई। नड्डा ने कहा कि आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं, तब हमें याद रखना चाहिए कि देश की एकता और अखंडता की नींव पटेल ने ही रखी।

यूनिटी मार्च का उद्देश्य

नड्डा ने बताया कि ‘@150 यूनिटी मार्च’ का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान को समझे और उनसे प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि आज देश कई चुनौतियों से गुजर रहा है और ऐसे समय में पटेल की सोच, दृढ़ता और नेतृत्व देश के लिए मार्गदर्शक हैं ।

Read More
Next Story