पीएम बनने के बाद आज पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, कितना खास मौका?
x

पीएम बनने के बाद आज पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, कितना खास मौका?

पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। यहां हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।


2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वो करीब 12 साल पहले संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर संघ मुख्यालय आए थे। तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन संघ मुख्यालय पहुंच रहे हैं। मोदी यहां हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फिर दीक्षाभूमि की तरफ रुख किया। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था।

स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाने के बाद पीएम मोदी नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान आरएसएस के गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में स्थापित किया गया है, जिसका मकसद सस्ती और विश्वस्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। नजर तो इस पर भी है कि इस दौरान प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच कोई बैठक या बातचीत होगी?

साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ऐसे मौक़े कम ही आए हैं जब पीएम मोदी और मोहन भागवत एक साथ नज़र आए हों। 2020 में अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर दोनों साथ दिखे थे और फिर 4 साल बाद राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान फिर दोनों साथ नजर आए थे।

पीएम मोदी के नागपुर दौरे पर इसलिए भी नजर है क्योंकि जल्द ही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होने वाली है। बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी तय होना है...जिस पर कि लंबे समय से फैसला अटका हुआ है...

कार्यक्रम के मुताबिक नागपुर के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह बिजली, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में 33,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Read More
Next Story