मोदी के हाथ में एनडीए 3.O की कमान, शपथ की लगाई हैट्रिक
नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बाद वो ऐसे दूसरे शख्स बने जिन्होंन हैट्रिक लगाई.
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली और एनडीए की तीसरी बार कमान हाथ में आई है. उनके शपथ लेने के बाद दूसरे मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. इस खास मौके पर भारत के पड़ोसी देशों (पाकिस्तान को छोड़कर)के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. यह शपथ ग्रहण इस मायने में खास है क्योंकि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे शख्स हैं जो देश की कमान तीसरी बार संभालेंगे.यह सरकार 2024 और 2019 की सरकार से इस मायने में अलग है क्योंकि बीजेपी अपने बलबूते जादुई आंकड़े 272 को नहीं छू सकी और सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी पर निर्भर है.
Live Updates
- 9 Jun 2024 8:08 PM IST
गिरिराज सिंह ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. ये बिहार के बेगूसराय से निर्वाचित हुए हैं. मोदी 2.O में ये फिशरीज विभाग के मंत्री रहे हैं.
- 9 Jun 2024 8:03 PM IST
प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये कर्नाटक के धारवाड़ से निर्वाचित हुए हैं. मोदी 2.O में ये संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं.
- 9 Jun 2024 7:59 PM IST
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जश्न
देश के अलग अलग हिस्सों में एनडीए की शपथ ग्रहण का समारोह का जश्न मनाया जा रहा है. पुणे, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
- 9 Jun 2024 7:55 PM IST
राजीव रंजन सिंह ने ली शपथ
जेडीयू की तरफ से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. ये बिहार के मुंगेर से निर्वाचित हुए हैं. इन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
- 9 Jun 2024 7:53 PM IST
जीतन राम मांझी ने ली शपथ
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा की तरफ से जीतन राम मांझी ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये बिहार के गया से निर्वाचित हुए हैं. बिहार के सीएम भी रहे हैं.
- 9 Jun 2024 7:52 PM IST
धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ
धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये ओडिशा के संबलपुर से निर्वाचित हुए हैं. पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे हैं.
- 9 Jun 2024 7:49 PM IST
पीयूष गोयल ने ली शपथ
पीयूष गोयल ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये मुंबई उत्तर से निर्वाचित हुए हैं. 2010 से लगातार ये राज्यसभा सांसद रहे हैं.
- 9 Jun 2024 7:46 PM IST
एच डी कुमारस्वामी ने ली शपथ
कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये कर्नाटक में जेडीएस के बड़े नेता हैं. मांड्या सीट से ये निर्वाचित हुए हैं.
- 9 Jun 2024 7:45 PM IST
एस जयशंकर- एम एल खट्टर ने ली शपथ
डॉ एस जयशंकर ने मंत्री के पद पर शपथ ली, इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री पद की शपथ ली.
- 9 Jun 2024 7:40 PM IST
शिवराज सिंह चौहान- सीतारमण ने ली शपथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ निर्मला सीतारमण ने भी मंत्री पद की शपथ ली.