मोदी के हाथ में एनडीए 3.O की कमान, शपथ की लगाई हैट्रिक
नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बाद वो ऐसे दूसरे शख्स बने जिन्होंन हैट्रिक लगाई.
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली और एनडीए की तीसरी बार कमान हाथ में आई है. उनके शपथ लेने के बाद दूसरे मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. इस खास मौके पर भारत के पड़ोसी देशों (पाकिस्तान को छोड़कर)के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. यह शपथ ग्रहण इस मायने में खास है क्योंकि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे शख्स हैं जो देश की कमान तीसरी बार संभालेंगे.यह सरकार 2024 और 2019 की सरकार से इस मायने में अलग है क्योंकि बीजेपी अपने बलबूते जादुई आंकड़े 272 को नहीं छू सकी और सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी पर निर्भर है.
Live Updates
- 9 Jun 2024 5:33 PM IST
कुल 69 मंत्री लेंगे शपथ
नरेंद्र मोदी सरकार में कुल 69 मंत्री शपथ लेंगे. बिहार से 8 और यूपी से 9 मंत्री हो सकते हैं.गुजरात से 6,ओडिशा से तीन, कर्नाटक से 5, महाराष्ट्र से 6, गोवा से 1, जम्मू कश्मीर से 1, मध्य प्रदेश से चार,अरुणाचल से एक, राजस्थान से 4, हरियाणा से तीन और केरल से एक, तेलंगाना से 2 हो सकते हैं.
- 9 Jun 2024 5:27 PM IST
प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार वाला एक राज्य मंत्री मिलेगा...मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए एक डिमोशन होगा। हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने पहले ही हमें कहा है कि बस कुछ दिन प्रतीक्षा करें, वे सुधार करेंगे.
- 9 Jun 2024 5:20 PM IST
अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी को अनुराग ठाकुर ने तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि निश्चित तौर पर यह हमारे लिए खुशी का असीम पल है