पीएम मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, ट्रंप के साथ तस्वीर तोहफे में दी
x

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, ट्रंप के साथ तस्वीर तोहफे में दी

India-US bilateral talks: इन दिनों अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर भारत दौरे पर हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और ट्रंप का हस्ताक्षरित फोटो भेंट की. इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.


Click the Play button to hear this message in audio format

India-US relations: भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को एक खास फोटो भेंट की, जिसमें वे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर ट्रंप ने हस्ताक्षर करते हुए लिखा कि “Mr Prime Minister, you are great.”

रक्षा, व्यापार और तकनीक पर हुई चर्चा

राजदूत गोर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मेरी बेहद शानदार बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों पर बात की, जिसमें रक्षा, व्यापार, तकनीक और महत्वपूर्ण खनिजों (critical minerals) का विषय शामिल था. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी को व्यक्तिगत मित्र मानते हैं और उनके साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं.

पीएम मोदी ने जताया भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात के बाद X पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच संपूर्ण वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी.

अन्य नेताओं से भी मिले गोर

गोर ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की, जिनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हैं. वे शुक्रवार (10 अक्टूबर) को छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं.

तनाव के बाद भी रिश्तों में उम्मीद

बता दें कि हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ा तनाव आ गया था. हालांकि, हालिया दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई बातचीत ने रिश्तों में सुधार की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं.

प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी सेक्रेटरी भी शामिल

गोर के साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी सेक्रेटरी फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज माइकल जे. रिगास भी शामिल हैं. गोर की नियुक्ति को हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी दी थी.

Read More
Next Story