
हर वर्ष 1.80 लाख लोग होते हैं सड़क दुर्घटनाओं के शिकार, 66 फीसदी लोग 18-45 उम्र के, GDP को 3% का नुकसान
नितिन गडकरी ने एलान किया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सात दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने पर 1.5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्राकृतिक आपका या महामारी से ज्यादा लोग देश में सड़क हादसे में मारे जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं के चलते 1.80 लाख लोग मारे जाते हैं तो इसके चलते देश की जीडीपी को 3 फीसदी तक का नुकसान होता है. नितिन गडकरी ने एलान किया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सात दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने पर 1.5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.
हर साल 1.80 लाख लोग सड़क दुर्घटना के शिकार
बिजनेस चैंबर फिक्की नें रोड सेफ्टी से जुड़े कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, सड़क हादसों से लड़ाई में सबसे बड़ी चुनौती मानव व्यवहार है. उन्होंने कहा देश में हर साल 5 लाख के करीब सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें 1.80 लाख लोग मारे जाते हैं. यानी हर घंटे भारत में 20 से ज्यादा लोगों की जानें केवल सड़क दुर्घटना में होती है. उन्होंने कहा, सड़क दुर्घटनाओं को बड़ा नुकसान देश की अर्थव्यवस्था को होता है और 3 फीसदी तक जीडीपी को नुकसान झेलना पड़ता है.
66 फीसदी शिकार लोग 18-45 वर्ष के
नितिन गडकरी ने बताया कि, सड़क दुर्घटनाओं में 66 फीसदी जो लोग मारे जाते हैं वे 18-45 उम्र के होते हैं. 30 फीसदी मृत्यु देरी से इलाज के चलते होता है. 10000 मौतें 18 वर्ष के कम आयु के युवाओं की होती है. 16,000 मृत्यु सीटबेल्ट ना लगाने के चलते होती है. सड़क परिवहन मंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों के लिए 25,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. गडकरी ने कहा, “अगर हर नागरिक सड़क हादसे पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जाए और पीड़ितों को बिना देर किए अस्पताल पहुंचा दिया जाए, तो हम हर साल 50,000 जानें बचा सकते हैं. ”
2 व्हीलर चलाने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित
फिक्की ने रोड सेफ्टी को लेकर जो रिपोर्ट जारी किया है उसके मुताबिक सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा 45 फीसदी 2 व्हीलर चलाने वाले प्रभावित होते हैं. देश में सड़क दुर्घटना के मामले में उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर मध्य प्रदेश और पांचवें स्थान पर कर्नाटक है.
दुर्घटना होने पर मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का बीमा कवर
नितिन गडकरी ने एलान किया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सात दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने पर 1.5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. बीमा कवर की यह सुविधा राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ राज्य, नगर निगम और ग्रामीण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए भी लागू होगी.
उन्होंने बताया कि छह एयरबैग अनिवार्य करना, दोपहिया वाहन खरीदने पर दो हेलमेट देना, ट्रकों में नींद का पता लगाने वाले उपकरण लगाना और 40,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कई उपायों के बावजूद मौतों की संख्या बढ़ रही है.