
उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी-बारिश का कहर, उड़ानें रद्द; सड़कें बंद
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ताजा बर्फबारी और बारिश से उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
पश्चिमी विक्षोभ के तेज होने से शुक्रवार (23 जनवरी) को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं, सड़क यातायात और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उत्तराखंड में साल की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे लंबे समय से जारी सूखे दौर का अंत हुआ। वहीं, राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में सुबह से लगातार बारिश होती रही। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनौल्टी और उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया। अचानक बदले मौसम ने पर्यटकों को भी आकर्षित किया। मसूरी के मॉल रोड समेत कई पर्यटन स्थलों पर सैलानी बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए।
सेब उत्पादकों और बागवानी से जुड़े किसानों ने भी इस बारिश और बर्फबारी का स्वागत किया है, क्योंकि वे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में और बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द
कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के अनुसार, रनवे और अन्य ऑपरेशनल एरिया में बर्फ जमा होने और खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ानों की जानकारी लेने की अपील की है। श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रातभर बर्फबारी हुई, जो इस सीजन की पहली बर्फबारी मानी जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि यह मौसम प्रणाली शुक्रवार शाम तक सक्रिय रह सकती है।
हिमाचल प्रदेश में और बिगड़ेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम और बिगड़ने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में व्यापक बर्फबारी और बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। फिसलन भरी सड़कों, ट्रैफिक जाम और ईंधन की किल्लत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। IMD के अनुसार, 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश को प्रभावित करेगा, जिससे आने वाले दिनों में कई जिलों में मध्यम से भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान आ सकते हैं।
IMD हिमाचल प्रदेश के अनुसार, मौसम प्रणाली पहले ही सक्रिय हो चुकी है। राज्यभर में बारिश दर्ज की गई है, जबकि तीन-चार जिलों में बर्फबारी हुई है। शुक्रवार सुबह तक सबसे अधिक बर्फबारी कुल्लू के कोठी में 15 सेंटीमीटर दर्ज की गई। इसके बाद लाहौल-स्पीति के गोंधला में 12 सेंटीमीटर और चंबा में 6 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। केलांग और मनाली में करीब 4 सेंटीमीटर, जबकि शिमला में लगभग 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला अब भी जारी है।

