
सीजफायर समझौते के बाद बोले विदेशी मंत्री एस. जयशंकर, आतंकवाद के खिलाफ रहेगा भारत का सख्त रूख
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने को लेकर एक समझौता किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा और अडिग रुख बनाए रखेगा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने को लेकर एक समझौता किया है. भारत ने हमेशा आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ एक सख्त और समझौता न करने वाला रुख अपनाया है और वह आगे भी ऐसा करता रहेगा.
इससे पहले आज, डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तात्कालिक युद्धविराम पर सहमति जताई है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी इसकी पुष्टि की है. प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज दोपहर 3 बजे अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया, और 12 मई को फिर से दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत होगी.