पीएम मोदी ने की एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा असंभव
x

पीएम मोदी ने की एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा असंभव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में एक साथ चुनाव कराने की फिर से वकालत करने के कुछ ही घंटों बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अवधारणा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसे लागू करना ‘असंभव’ है।


One Nation One Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक साथ चुनाव कराने की फिर से वकालत करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसे लागू करना असंभव है. इतना ही नहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी कड़ी आलोचना भी की.


सबको एक साथ विश्वास में लेना असंभव
खड़गे ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए प्रधानमंत्री को संसद में सभी को विश्वास में लेना होगा और यह असंभव है.’’ खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह वैसा नहीं करेंगे. क्योंकि जब यह संसद में आएगा, तो उन्हें सभी को विश्वास में लेना होगा, तभी यह हो पाएगा."
उन्होंने कहा, "यह असंभव है। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' असंभव है."

मोदी एक साथ चुनाव के पक्ष में
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए बहुत जरुरी है. ऐसा होता है तो मैन पॉवर और पैसा बचेगा. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में कहा था कि देश अब एक राष्ट्र, एक चुनाव की दिशा में काम कर रहा है.
मोदी ने कहा, "इससे भारत का महान लोकतंत्र मजबूत होगा, भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा... विकसित भारत के सपने को साकार करने में देश को नई गति मिलेगी." मोदी के अनुसार ‘‘आज भारत एक राष्ट्र, एक नागरिक संहिता यानी धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है.’’

रामनाथ कोविंद कमिटी ने सौंप दी है रिपोर्ट
गरुतलब है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी थी, जिससे आम और राज्य चुनावों को एक साथ कराने का रास्ता साफ हो गया था. इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव है, जबकि शहरी निकाय और पंचायत चुनाव 100 दिनों के भीतर कराए जाने हैं.


Read More
Next Story