जाति जनगणना को विपक्ष ने बताया अपनी जीत, कहा- हमारे दबाव में झुकी मोदी सरकार
x

जाति जनगणना को विपक्ष ने बताया अपनी जीत, कहा- हमारे दबाव में झुकी मोदी सरकार

Census 2025: कांग्रेस ने भी इस फैसले को अपनी जीत बताया. कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है. यह कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से चली आ रही मांग थी.


Caste Census: कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का श्रेय उन्हीं को जाता है. बिहार और केंद्र में विपक्षी गठबंधन में साथ होने वाली इन पार्टियों ने कहा कि सरकार ने यह कदम उनके दबाव में उठाया है.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम समाजवादियों ने जो 30 साल पहले सोचा – जैसे आरक्षण, जातिगत जनगणना, बराबरी, धर्मनिरपेक्षता – वही आज दूसरे लोग मानने लगे हैं. जो लोग हमें जातिवादी कहते थे, उन्हें अब जवाब मिल गया है. अभी बहुत कुछ बाकी है और हम संघियों को हमारे एजेंडे पर नचाते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने इसे विपक्ष की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना के खिलाफ थे. लेकिन अब केंद्र सरकार हमारे ही मुद्दे पर काम कर रही है.

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस ने भी इस फैसले को अपनी जीत बताया. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है. यह कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. राहुल गांधी जी ने कई बार इसे लेकर आवाज उठाई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की 100 फीसदी जीत बताया. उन्होंने कहा कि हम सबके सामूहिक दबाव के चलते बीजेपी सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. यह सामाजिक न्याय की लड़ाई में PDA की बड़ी जीत है.

सत्ता में आए तो बढ़ेगा आरक्षण

राहुल गांधी ने फरवरी में पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण की सीमा भी बढ़ाई जाएगी.

वहीं, बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष जाति को राजनीति का हथियार बना रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी जाति जनगणना को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 2010 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बावजूद जनगणना की बजाय केवल सर्वे कराया, जो अधूरा था.

Read More
Next Story