
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय एकता, विपक्ष ने सरकार को दिया पूरा समर्थन
All party meeting: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद विपक्ष ने कहा कि वह पूरी तरह से सरकार के साथ है.
Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है. बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि हर किसी ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है, चाहे वह कोई भी कार्रवाई करे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने इस अमानवीय हमले की निंदा की है. हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने की कोशिश होनी चाहिए. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए.
सुरक्षा चूक पर भी चर्चा
तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर भी बात हुई. हमने सरकार को भरोसा दिलाया कि देशहित में लिए गए किसी भी फैसले में सभी दल साथ हैं. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश इस हमले से गुस्से और दुख में है. उन्होंने कहा कि जो निर्दोष लोग मारे गए हैं, उनके लिए आतंकियों के खिलाफ सख्त जवाब जरूरी है. उनके कैंप तबाह होने चाहिए. पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमने मांग की है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं को घटना और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी.