
बीएसएफ के जवान पुर्नम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने किया रिहा, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत को सौंपा
बीएसएफ के जवान पुर्नम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने किया रिहा, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत को सौंपा
पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पुर्नम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है. बीएसएफ कांस्टेबल पीके शॉ पिछले 20 दिन से पाकिस्तान के कब्जे में थे.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अपने बयान में बताया कि, अटारी - वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को सौंपा दिया है. बीएसएफ के मुताबिक, आज सुबह 10:30 बजे बीएसएफ के कांस्टेबल पुर्नम कुमार शॉ (Constable Purnam Kumar Shaw) को पाकिस्तान से वापस लिया गया. वे 23 अप्रैल 2025 को लगभग 11:50 बजे फिरोज़पुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहाँ उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था.बीएसएफ द्वारा लगातार फ्लैग मीटिंग्स और अन्य माध्यमों से पाक रेंजर्स के साथ संपर्क बनाए रखने के प्रयासों के चलते कांस्टेबल पुर्नम कुमार शॉ की वापसी संभव हो सकी है.
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी. 22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पुर्नम कुमार शॉ को हिरासत में ले लिया था. पिछले 20 दिनों से पुर्नम कुमार शॉ को रिहा करवाने के लिए बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से कई बार पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक पुर्नम कुमार शॉ को छोड़ा नहीं गया था. लेकिन अब पुर्नम कुमार शॉ के परिवार वाले उनके रिहा होने के बाद राहत की सांस ले रहे हैं.