हवाई हादसों का काला इतिहास, होमी भाभा से लेकर अजित पवार तक कई बड़े नाम
x

हवाई हादसों का काला इतिहास, होमी भाभा से लेकर अजित पवार तक कई बड़े नाम

Plane crash: ये सभी हादसे याद दिलाते हैं कि तकनीक के बावजूद हवाई यात्रा में जोखिम बना रहता है। देश ने इन दुर्घटनाओं में न केवल बड़े नेता, बल्कि वैज्ञानिक, कलाकार और जनसेवक खोए हैं, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।


Click the Play button to hear this message in audio format

plane crashes in India: आसमान की एक उड़ान इतिहास की सबसे दुखद कहानियों में तब्दील हो गई। भारत ने समय-समय पर ऐसे हादसे देखे हैं, जहां केवल यात्रियों की ही नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने वाले नेताओं, वैज्ञानिकों और जनसेवकों की भी अचानक मौत हो गई। हर दुर्घटना के साथ सिर्फ एक विमान नहीं गिरा, बल्कि भरोसा, उम्मीदें और अधूरे सपने भी मलबे में दब गए। ताजा हादसे ने एक बार फिर उन सभी दर्दनाक पलों की याद दिला दी, जब देश ने अपने सबसे अहम चेहरों को आसमान में खो दिया।

बुधवार की सुबह महाराष्ट्र और पूरे देश के लिए बहुत दुखद खबर लेकर आई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ एक बड़े जननेता को हमसे छीन लिया, बल्कि उन पुरानी त्रासदियों की याद भी दिला दी, जिनमें भारत ने पहले भी कई अहम नेताओं और जानी-मानी हस्तियों को खोया है। भारत के इतिहास में यह पहली बार नहीं है, जब किसी विमान या हेलीकॉप्टर हादसे में बड़े नेताओं और मशहूर लोगों की जान गई हो। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ दुखद हादसों पर...

होमी जहांगीर भाभा (1966)

भारत के महान परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा की 24 जनवरी 1966 को मौत हो गई थी। वह ‘एयर इंडिया’ की फ्लाइट 101 से यात्रा कर रहे थे। गलत संचार के कारण विमान स्विट्ज़रलैंड के मोंट ब्लांक पर्वत से टकरा गया।

संजय गांधी (1980)

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे और कांग्रेस नेता संजय गांधी की 23 जून 1980 को मौत हो गई। वह दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के पास विमान से करतब दिखा रहे थे, तभी विमान नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

माधवराव सिंधिया (2001)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया की 30 सितंबर 2001 को कानपुर जाते समय मौत हो गई। खराब मौसम के कारण उनका छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जीएमसी बालयोगी (2002)

लोकसभा अध्यक्ष रह चुके जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च 2002 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनका हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक तालाब में गिर गया।

सिप्रियन सांगा (2004)

मेघालय के ग्रामीण विकास मंत्री सिप्रियन सांगा और नौ अन्य लोग 22 सितंबर 2004 को हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए। यह हादसा शिलॉन्ग के पास बारापानी झील के नजदीक हुआ।

सौंदर्या (केएस सौम्या) (2004)

दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री सौंदर्या की 17 अप्रैल 2004 को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बेंगलुरु से करीमनगर जा रही थीं।

ओपी जिंदल और सुरेंद्र सिंह (2005)

उद्योगपति और हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जिंदल तथा कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह की 2005 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ।

वाईएस राजशेखर रेड्डी (2009)

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2 सितंबर 2009 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नल्लमाला जंगल में गिर गया।

दोरजी खांडू (2011)

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य लोगों की 30 अप्रैल 2011 को हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (2021)

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कूनूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

विजय रुपाणी (2025)

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 12 जून 2025 को अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में सवार लगभग सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई, साथ ही जमीन पर भी कई लोगों की मौत हुई।

Read More
Next Story