
SIR पर घमासान: मोदी बोले घुसपैठियों को बचा रही है तृणमूल कांग्रेस
पीएम मोदी ने TMC पर घुसपैठियों को बचाने के लिए SIR अभ्यास का विरोध करने का आरोप लगाया और पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को लेकर पार्टी की आलोचना की।
PM Modi In West Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध इसलिए कर रही है ताकि घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा सके।
‘घुसपैठिए TMC को हैं प्यारे’
नादिया जिले के राणाघाट में तहेरपुर नेताजी पार्क से वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन घुसपैठियों का मकसद बंगाल पर कब्जा करना है, वे तृणमूल कांग्रेस को बेहद प्रिय हैं, इसलिए पार्टी SIR का विरोध कर रही है।
‘गो बैक मोदी’ बनाम ‘गो बैक घुसपैठिए’
प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ‘गो बैक मोदी’ के नारे लगवा रही है, लेकिन ‘गो बैक घुसपैठिए’ कहने का साहस नहीं दिखा रही।
SIR के बाद बंगाल की पहली रैली
यह प्रधानमंत्री मोदी की SIR के दूसरे चरण के बाद पश्चिम बंगाल में पहली रैली थी। उन्होंने इसे लोकतंत्र की रक्षा से जुड़ा जरूरी कदम बताया।
बंगाल में ‘महा जंगलराज’ का आरोप
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस वक्त ‘महा जंगलराज’ है, जहां भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण हावी है।
विकास में बाधा का आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से संसाधनों, योजनाओं और धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी ‘कट मनी और कमीशन’ की राजनीति ने राज्य का विकास रोक दिया है।
डबल इंजन सरकार की अपील
पीएम मोदी ने 2026 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार से ही तेज विकास संभव है।
घने कोहरे से नहीं उतर पाया हेलिकॉप्टर
रैली के दौरान घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर तहेरपुर के अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके चलते उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा।
तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला
परिवर्तन संकल्प सभा में पीएम मोदी ने कहा कि TMC चाहे उन्हें या बीजेपी को जितना चाहे निशाना बनाए, लेकिन वह बंगाल के लोगों को बंधक बनाकर उनकी प्रगति नहीं रोक सकती।
बिहार चुनाव का जिक्र
प्रधानमंत्री ने बिहार में NDA की जीत का हवाला देते हुए कहा कि इसके सकारात्मक संकेत बंगाल में भी दिखेंगे। उन्होंने कहा, “गंगा बिहार से होकर बंगाल आती है।”
‘बांचते चाई, बीजेपी ताई ’ का दावा
पीएम मोदी ने दावा किया कि बंगाल की गलियों और मोहल्लों में ‘बांचते चाहि, बीजेपी ताई’ का नारा गूंज रहा है, जो TMC के शासन से मुक्ति की भावना को दर्शाता है।
मातुआ समुदाय पर खास फोकस
रैली स्थल का चयन मातुआ समुदाय के प्रभाव वाले इलाके में किया गया था। पीएम मोदी ने हरिचंद ठाकुर और गुरुचंद ठाकुर को याद करते हुए समुदाय के विकास में उनके योगदान की सराहना की।
‘जय निताई’ से अभिवादन
प्रधानमंत्री ने सभा की शुरुआत ‘जय निताई’ के नारे से की और चैतन्य महाप्रभु का भी स्मरण किया, जिनका मातुआ समुदाय में विशेष सम्मान है।
2026 की सियासी बिसात
पीएम मोदी का यह भाषण साफ तौर पर 2026 के विधानसभा चुनावों की रणनीति का संकेत माना जा रहा है, जहां बीजेपी बंगाल में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
Next Story

