दिवाली से पहले मिलेगी दोहरी खुशी, जीएसटी सुधारों पर बोले पीएम मोदी
x

दिवाली से पहले मिलेगी दोहरी खुशी, जीएसटी सुधारों पर बोले पीएम मोदी

GST 2.0: प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण से साफ है कि सरकार जन-हितैषी आर्थिक सुधारों पर तेजी से काम कर रही है. GST में हुआ यह बदलाव न सिर्फ टैक्स व्यवस्था को सरल बनाएगा, बल्कि आम लोगों की जेब पर भी असर डालेगा.


Click the Play button to hear this message in audio format

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत को दुनिया में एक मजबूत और सम्मानजनक जगह दिलानी है तो समय के साथ बदलाव जरूरी हैं. उन्होंने यह बात जीएसटी (GST) सुधारों पर बोलते हुए कही. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST को और आसान बनाया गया है. नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू किया जाएगा. उन्होंने इसे ‘मातृशक्ति’ से जोड़ते हुए कहा कि यह सुधार महिलाओं के जीवन को और भी सरल बनाएगा.

खुशियों की बौछार

मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से देशवासियों से वादा किया था कि दिवाली और छठ पूजा से पहले देश को खुशियों की दोहरी सौगात मिलेगी. अब GST में हुए बदलाव उसी दिशा में बड़ा कदम हैं.

कैसे होगा फायदा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि GST 2.0 देश के हर वर्ग के लिए फायदेमंद होगा. गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को राहत मिलेगी. महिलाएं, किसान, छात्र और युवा लाभान्वित होंगे. रसोई के सामान, दवाइयां, बीमा और अन्य जरूरी चीजों पर टैक्स घटेगा. जीवन यापन और आसान होगा व बचत बढ़ेगी.

GST से जुड़ेंगे अर्थव्यवस्था के 'पंचरत्न'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को पांच बड़े फायदे होंगे.

1. टैक्स सिस्टम और सरल बनेगा.

2. लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर होगी.

3. खपत और ग्रोथ को नया बल मिलेगा.

4. बिजनेस करना होगा आसान, निवेश और नौकरियां बढ़ेंगी.

5. विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद को समर्थन मिलेगा.

कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार की पुरानी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके समय रसोई, खेती और दवाओं पर भारी टैक्स लगाया जाता था. यहां तक कि जीवन बीमा पर भी टैक्स वसूला जाता था. अगर वही व्यवस्था चलती रहती तो आज ₹100 की चीज पर ₹20-₹25 टैक्स देना पड़ता. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद है कि जनता के जीवन में ज्यादा से ज्यादा बचत हो और जीवन आसान बने.

Read More
Next Story